दिल्ली में तीन लोगों की मौत से सनसनी, एक कमरे में बंद थे सभी, पुलिस ने जताई ये आशंका

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर से एक साथ चार शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 July 2025, 2:21 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी क्षेत्र से शनिवार को बड़ी खबर सामने आई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस को शक है कि तीनो की मौत दम घुटने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। वहीं चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। इसके अलावा फोरेंसिक की टीम भी मौके पर मौजूद है।

पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीनो लोग एक ही परिवार के थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि काफी देर दरवाजा न खुलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो तीन लोग मृत मिले। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि जब दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो कमरे में कोई खिड़की नहीं थी। इसके आधार पर पुलिस संदेह जता रही है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई होगी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु अब तक नहीं मिली है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है। कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था और दरवाजा बंद था। हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया है।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी और मौत का कारण पता चल सकेगा। तब तक आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 July 2025, 2:21 PM IST

Advertisement
Advertisement