Salman Khan: सलमान खान की फिल्म ने मारी जबरदस्त एंट्री, नेटफ्लिक्स पर छाया ‘सिकंदर’ का जलवा

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने ओटीटी पर जबरदस्त एंट्री की है। ‘सिकंदर’ की सफलता ने यह दिखा दिया है कि सलमान खान केवल थिएटर तक ही सीमित नहीं हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 June 2025, 4:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स की टॉप 10 नॉन-इंग्लिश फिल्मों की वैश्विक सूची में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने धमाकेदार एंट्री की है। 25 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई यह फिल्म 26 मई से 1 जून के बीच की वीकली लिस्ट में 5.1 मिलियन व्यूज़ हासिल कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इससे यह साफ हो गया है कि सलमान खान की स्टार पावर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बरकरार है।

सलमान खान का ओटीटी रिकॉर्ड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘सिकंदर’ की सफलता ने यह दिखा दिया है कि सलमान खान केवल थिएटर तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उनके प्रशंसकों की संख्या बेहद बड़ी है। फिल्म के एक्शन, ड्रामा और स्टार कास्ट ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।

नौ देशों में टॉप पर ‘सिकंदर’

‘सिकंदर’ केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी छाई रही। नेटफ्लिक्स की वीकली रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म बांग्लादेश, बहरीन, मालदीव, मलेशिया, ओमान, पाकिस्तान, यूएई, नाइजीरिया और मॉरीशस जैसे नौ देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित है और इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।

ओटीटी डेब्यू में पिछड़ी ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’

हालांकि ‘सिकंदर’ ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाई, वहीं साउथ की दो बड़ी फिल्में ‘हिट: द थर्ड केस’ और ‘रेट्रो’ उससे पीछे रह गईं।

29 मई को रिलीज़ हुई नानी और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर तेलुगु फिल्म ‘हिट 3’ को 4.2 मिलियन व्यूज़ मिले और यह चौथे स्थान पर रही। वहीं सूर्या और पूजा हेगड़े की तमिल फिल्म ‘रेट्रो’, जिसे 30 मई को स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज़ किया गया, 2.5 मिलियन व्यूज़ के साथ सातवें स्थान पर रही।

नंबर 1 पर कौन?

नेटफ्लिक्स की वीकली ग्लोबल लिस्ट में नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में नंबर 1 स्थान पर ‘A Widow’s Game’ रही, जिसे 15.4 मिलियन व्यूज़ मिले। इसके बाद ‘The Hurt Knows’ ने 7.6 मिलियन व्यूज़ के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

टॉप 10 नॉन-इंग्लिश फिल्मों की सूची

  • A Widow’s Game – 15.4 मिलियन व्यूज़
  • The Hurt Knows – 7.6 मिलियन व्यूज़
  • सिकंदर – 5.1 मिलियन व्यूज़
  • हिट: द थर्ड केस – 4.2 मिलियन व्यूज़
  • Exterritorial – 3.9 मिलियन व्यूज़
  • Faith in the Impossible – 2.7 मिलियन व्यूज़
  • रेट्रो – 2.5 मिलियन व्यूज़
  • Bad Influence – 2.4 मिलियन व्यूज़
  • Last Bullet – 1.6 मिलियन व्यूज़
  • Off Track 2 – 1.5 मिलियन व्यूज़

Location : 

Published :