Road Accident: वाहनों के टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसा, नौ लोगों की मौत, मचा हड़कंप

झारखंड की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 20 June 2025, 1:22 PM IST
google-preferred

कोलकाता: अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह झारखंड की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भारी भरकम ट्रक और एक छोटे वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित पड़ोसी झारखंड के निमडी इलाके के रहने वाले थे, जो एक शादी समारोह से बोलेरो में लौट रहे थे।

सुबह-सुबह हुई दुर्घटना

यह दुर्घटना पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नामसोल में सुबह-सुबह हुई, जब पीड़ित एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

पीड़ितों की पहचान

पुलिस ने बताया कि 18 पहियों वाले ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में छोटी कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। ट्रक भी पलट गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पश्चिम बंगाल में एक और दुर्घटना

कल ही हावड़ा जिले में एक लॉरी ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 26 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 7.30 बजे बगनान इलाके में हुई, जब बस और लॉरी के बीच टक्कर हो गई।

बारिश के कारण दुर्घटना

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब बस बगनान से उत्तरी कोलकाता के श्यामबाजार जा रही थी। दुर्घटना उस समय हुई जब बस राष्ट्रीय राजमार्ग 16 को पार करने की कोशिश कर रही थी। उस समय भारी बारिश के कारण दृश्यता कम रही होगी। उन्होंने बताया कि लॉरी कोलाघाट की ओर जा रही थी और ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने के बाद यात्री वाहन से टकरा गई।

दुर्घटना स्थल पर मंत्री

घायल 29 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई। उनमें से कुछ को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए राज्य मंत्री अरूप रॉय और विधायक अरुणाभ सेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लॉरी कोलाघाट की ओर जा रही थी और ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने के बाद यात्री वाहन से टकरा गई।

यूपी में दुर्घटना

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिछले सप्ताह ही उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के शुकुल बाजार में रविवार को शव ले जा रही एंबुलेंस की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय हुई, जब हरियाणा से बिहार शव ले जा रही एंबुलेंस ने एक पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 20 June 2025, 1:22 PM IST

Advertisement
Advertisement