Weather Update 2026: दिल्ली का मौसम रहेगा राहत भरा, जानिए गणतंत्र दिवस का पूरा वेदर अपडेट

Republic Day 2026 पर दिल्ली का मौसम राहत भरा रहेगा। 26 जनवरी को हल्की धुंध के बाद धूप निकलने की उम्मीद है। जानिए तापमान, आने वाले दिनों का वेदर अपडेट और परेड देखने वालों के लिए जरूरी सलाह।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 January 2026, 7:44 AM IST
google-preferred

New Delhi: 26 जनवरी 2026 को देश 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है और इस खास मौके पर दिल्ली का मौसम कुल मिलाकर अनुकूल और राहत भरा रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी में इस दिन आसमान ज्यादातर साफ रहेगा। हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है, जिससे कुछ देर के लिए दृश्यता प्रभावित हो सकती है, लेकिन परेड शुरू होने तक धूप निकलने की पूरी संभावना है।

तापमान रहेगा संतुलित, ठंड का असर सुबह-शाम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। ऐसे में सुबह और देर रात ठंड ज्यादा महसूस होगी, जबकि दोपहर के समय मौसम सुहावना रहेगा।

उत्तर-पश्चिम दिशा से करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम साफ बना रहेगा। राहत की बात यह है कि बारिश या तेज हवाओं का कोई अलर्ट नहीं है, जिससे गणतंत्र दिवस परेड और अन्य कार्यक्रमों में कोई व्यवधान नहीं आएगा।

27 से 31 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम?

27 जनवरी को भी दिल्ली में मौसम लगभग ऐसा ही बना रहेगा। साफ आसमान और हल्की धुंध देखने को मिल सकती है, जबकि तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। 28 जनवरी से आंशिक बादल छा सकते हैं और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त

29 से 31 जनवरी के बीच धुंध और कोहरे का असर थोड़ा बढ़ सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। जनवरी के महीने में आमतौर पर हल्की बारिश देखने को मिलती है, लेकिन इस पूरे सप्ताह मौसम शुष्क बना रह सकता है।

परेड देखने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे हैं, तो सुबह की ठंड को हल्के में न लें।

  • गर्म कपड़े, मफलर और टोपी पहनकर निकलें
  • धुंध के कारण वाहन चलाते समय सावधानी बरतें
  • दृश्यता कम होने से ट्रैफिक धीमा हो सकता है, इसलिए समय से पहले निकलना बेहतर रहेगा

Weather Update: उत्तर भारत में आज से बढ़ेगी ठंड, कई राज्यों में घना कोहरा; IMD ने दी चेतावनी

बुजुर्गों और बच्चों के लिए जरूरी सलाह

ठंड और धुंध का असर बुजुर्गों और बच्चों पर ज्यादा पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें सुबह-शाम बाहर निकलने से बचाएं।

  • गुनगुना पानी पिएं
  • विटामिन-C युक्त आहार शामिल करें
  • वायु गुणवत्ता सामान्य रह सकती है, लेकिन कोहरे के कारण AQI में उतार-चढ़ाव संभव है

बाहर निकलने से पहले IMD का लेटेस्ट वेदर अपडेट जरूर चेक करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 January 2026, 7:44 AM IST

Advertisement
Advertisement