यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने 1 से 8 जून तक कई ट्रेनें की रद्द, यात्रियों को चेक करनी होगी टिकट की स्थिति

जून माह की शुरुआत के साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, जो 1 जून से 8 जून तक प्रभावी रहेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 June 2025, 1:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे का नेटवर्क देश में सबसे बड़े और व्यापक परिवहन नेटवर्क में से एक है। रेलवे लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है ताकि देश के सुदूर क्षेत्रों तक भी रेल कनेक्टिविटी पहुंच सके। इस विस्तार के लिए विभिन्न रेल डिवीजनों में नई रेल लाइनों को जोड़ने और रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। हालांकि, इन विकास कार्यों और मेंटेनेंस के कारण कई बार रेल संचालन प्रभावित होता है। इसके चलते रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है या उनके मार्ग में परिवर्तन करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। जून माह की शुरुआत के साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, जो 1 जून से 8 जून तक प्रभावी रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जबलपुर रेल डिवीजन के न्यू कटनी जंक्शन पर चल रहे विकास और रखरखाव कार्यों के कारण 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह जानकारी यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर आपने पहले से टिकट बुक कर लिया है और स्टेशन पहुंचने पर पता चले कि आपकी ट्रेन रद्द हो गई है, तो आपको भारी परेशानी हो सकती है। इसलिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

नीचे कुछ प्रमुख ट्रेनों की सूची दी गई है, जो इस अवधि में रद्द रहेंगी-

  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 और 5 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 3 और 6 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 और 7 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून तक रद्द रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

Location : 

Published :