नहीं थम रही तबाही: अब कुल्लू में फटा बादल, कई सरकारी आवास ध्वस्त, हिमाचल प्रदेश में जान बचाना मुश्किल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में बीती रात से जारी भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बादल फटने, लैंडस्लाइड और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं हुई हैं। कुल्लू की लग वैली में बादल फटने से दुकानें और पुल बह गए। शिमला में सरकारी आवासों पर भूस्खलन का खतरा मंडराया। प्रशासन ने कई क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 August 2025, 10:45 AM IST
google-preferred

Himachal Pradesh: कुल्लू जिले की लग वैली में सोमवार देर रात करीब 1:00 बजे बादल फट गया। इस आपदा में तीन दुकानें तेज बहाव में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह सरवरी नदी तक पहुंच गया, जिससे कुल्लू बाजार में तबाही मच गई। सरवरी नदी उफान पर है और इसका पानी भूतनाथ मंदिर क्षेत्र तक पहुंच गया। जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।

बारिश ने मचा दी तबाही

हिमाचल प्रदेश में बीती रात से जारी भारी बारिश ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। राज्य के कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में प्राकृतिक आपदा के चलते भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में बादल फटने, लैंडस्लाइड और नदियों के उफान से सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने ऐहतियातन स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मुख्य सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें

कुल्लू के कणोंन क्षेत्र में भी बादल फटने की सूचना है। जहां एक पुल बह गया है। इसके अलावा भूतनाथ मंदिर के पास स्थित बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। वहीं, हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने की कगार पर है।

स्कूल की छुट्टियां घोषित

जिले में स्थिति को देखते हुए उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कुल्लू और बंजार सब-डिविजन के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में एहतियातन एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। मंडी जिले में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला है। पधर क्षेत्र में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। मंडी की चौहारघाटी में स्थित दो मछली फार्म भी भारी बारिश और तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

लैंडस्लाइड से सरकारी आवास चपेट में

राजधानी शिमला में भी बारिश का कहर देखने को मिला। रामचंद्रा चौक के पास तीन सरकारी आवास भूस्खलन की चपेट में आ गए। जिससे वहां रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने रात में ही करीब 35 से 40 लोगों को रेस्क्यू कर दूसरी जगह शिफ्ट किया।

अलर्ट जारी, अगले 4 दिन तक राहत नहीं

मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज सात जिलों (ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी) में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में एक-दो बार तेज बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें और नदियों-नालों के पास न जाएं।

Location : 
  • Himachal Pradesh

Published : 
  • 19 August 2025, 10:45 AM IST