नहीं थम रही तबाही: अब कुल्लू में फटा बादल, कई सरकारी आवास ध्वस्त, हिमाचल प्रदेश में जान बचाना मुश्किल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में बीती रात से जारी भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बादल फटने, लैंडस्लाइड और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं हुई हैं। कुल्लू की लग वैली में बादल फटने से दुकानें और पुल बह गए। शिमला में सरकारी आवासों पर भूस्खलन का खतरा मंडराया। प्रशासन ने कई क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।