Mandi: ब्ला-ब्ला ऐप से सवारी उठाने वाली 3 कारों के कटे चालान

हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्ला-ब्ला ऐप से सवारी उठाने वाली 3 कारों के चालान कटे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2024, 8:37 AM IST
google-preferred

मंडी: निजी वाहनों में ब्ला-ब्ला ऐप (Bla Bla App) के माध्यम से राइड बुक कर सवारियों ढोने पर पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में तीन कारों पर कार्रवाई हुई है। मंडी बस स्टैंड में 3 गाड़ियों के पुलिस ने 34 हजार के चालान काटे हैं। देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मंडी के टैक्सी ऑपरेटरों के सहयोग से मंडी पुलिस (Mandi Police) ने यह कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंडी में टैक्सी ऑपरेटरों (Taxi Operators) को सूचना मिली थी कि ब्ला-बला ऐप के जरिए निजी वाहन चालक मंडी से बाहरी राज्यों और बाहरी राज्यों से हिमाचल के लिये सवारियों ढो रहें है।

प्रदेश से बाहर की गाड़ियां
टैक्सी ऑपरेटरों ने पहले एचपी नंबर की निजी वाहन स्विफ्ट डिजायर को रोका जो बस स्टैंड से बाहर सवारियों को उठा रहा था। इसके बाद लगभग तीन बजे पीबी नंबर की दूसरी स्विफ्ट डिजायर को बस स्टैंड के पास ही 4 सवारियों को बिठाते हुये पकड़ा। तीसरी गाड़ी चंडीगढ़ (Chandigarh) नबर की इनोवा कार चालक को भी मंडी बस स्टैंड (Mandi Bus Stand) के पास से ही सवारियां ढोते पकड़ा गया।

देवभूमि टैक्सी यूनियन (Devbhumi Taxi Union) ने प्रधान भूपेश ठाकुर ने बताया कि मौके पर पुलिस ने जब सवारियों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि ब्ला-ब्ला ऐप के माध्यम से इन्होंने अपनी राइड बुक कराई है। जानकारी के बाद पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर दो गाडियों के 10-10 हजार व इनोवा कार का 14 हजार का चालान काटा। 

घाटे में एचआरटीसी 
देवभूमि टैक्सी यूनियन के सचिव जीत सिंह (Jeet Singh) ने बताया कि निजी वाहन ब्ला-ब्ला ऐप के माध्यम से सवारियों उठाकर टैक्सी ऑपरेटरों सहित सरकार को भी चूना लगा रहे हैं। बाहरी राज्यों की ओर जाने वाली एचआरटीसी की बसों में सवारियां न होने से एचआरटीसी भी घाटे में जा रही है। उन्होने बताया कि मंडी में टैक्सी ऑपरेटरों ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) से भी मुलाकात कर ब्ला-ब्ला ऐप को प्रदेश में बंद कराने की गुहार लगाई है।