Manu Bhaker Exclusive Interview: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

डाइनामाइट न्यूज़ के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने ‘यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025’ मिलने पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ के प्रेरणादायक भाषणों की सराहना की।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 19 October 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ ने द कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह के साथ अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाई। यह आयोजन सिर्फ एक मीडिया उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रतिभाओं का सम्मान समारोह बन गया, जिसमें देश के राजनीतिक, न्यायिक, मीडिया, खेल और लोक सेवा क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

ओलंपियन मनु भाकर को मिला विशेष सम्मान

इस यादगार अवसर पर भारत की गौरवशाली एथलीट और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को 'यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025' से सम्मानित किया गया। मनु भाकर विश्व की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह सम्मान उन्हें उनके शानदार खेल प्रदर्शन और भारतीय खेल जगत में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ पर मनु भाकर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, भावुक मनु भाकर ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा, "इस पुरस्कार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बेहद खास है और मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। डाइनामाइट न्यूज़, आपका दिल से आभार और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।"

डाइनामाइट न्यूज़ को दीं हार्दिक बधाइयां, मनु ने चैनल की सफलता पर कहा, "मैं डाइनामाइट न्यूज़ को 10वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई देती हूं और उनकी सतत प्रगति की कामना करती हूं। इस गरिमामयी मंच पर आमंत्रित करने के लिए मैं आभारी हूं।"

पीयूष सर को सुनना प्रेरणादायक रहा - मनु भाकर

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति पर मनु ने कहा, "पीयूष सर जिस आत्मविश्वास और दूरदर्शिता से बात करते हैं, वह युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने की दिशा दिखाती है। उनके विचारों ने मुझे नई ऊर्जा दी है।"

यह भी पढ़ें- VIDEO: दिव्या देशमुख को मिला यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड्स 2025, सुनिये भावुक संदेश

डॉ. चंद्रचूड़ सर को सुनना ज्ञानवर्धक अनुभव रहा

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ के भाषण पर मनु ने प्रतिक्रिया दी, "उनका भाषण गंभीर, विचारशील और सीख से भरा था। उन्होंने जिस तरह भावना को सरल शब्दों में समझाया, वह काफी प्रभावशाली था।"

मनु भाकर की प्रेरणादायक यात्रा

हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव से आने वाली मनु ने किशोरावस्था में ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने यूनिवर्सल स्कूल, गोरिया से प्राप्त की, जो उनके चाचा द्वारा संचालित था। बाद में उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और पंजाब विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की।

कार्यक्रम में मौजूद रहीं देश की नामचीन हस्तियां

  • मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
  • की-नोट स्पीकर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़
  • स्पेशल गेस्ट जस्टिस राजेश बिंदल, जज सुप्रीम कोर्ट
  • डाइनामाइट न्यूज़ के प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश
  • डाइनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल

इन हस्तियों ने मंच पर पुरस्कार विजेताओं को सम्मान-पत्र, स्मृति चिह्न और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।

यह भी पढ़ें- Video: मिलिए देश की उन ऊर्जावान हस्तियों से, जो हैं डाइनामाइट न्यूज़ के बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स में

प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल ने किया चयन

पुरस्कारों का चयन एक गौरवशाली निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें शामिल थे...

न्यायमूर्ति रंजना देसाई, चेयरपर्सन, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज संजय कोठारी, सदस्य सचिव, वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी डॉ. चिन्मय पांड्या, गायत्री परिवार डॉ. एम.सी. मिश्रा, एम्स, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक।

 

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 October 2025, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement