दिल्ली में हत्यारन मर्सिडीज: सड़क पर सो रहे 3 लोगों को कुचला, एक की ऑन द स्पॉट मौत

वसंत कुंज में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन युवकों को कुचल दिया। एक की मौत, दो घायल। कार चालक शिवम को पुलिस ने हिरासत में लिया। हादसा रात दो बजे एंबियंस मॉल के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 November 2025, 12:50 PM IST
google-preferred

New Delhi: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। देर रात दो बजे के आसपास नेल्सन मंडेला मार्ग पर तेज रफ्तार मर्सिडीज G63 कार ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

सभी पीड़ित एंबियंस मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते थे और देर रात ड्यूटी खत्म होने के बाद फुटपाथ पर सो रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वो खौफनाक मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज गति से आ रही थी कि चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। कार पहले खंभे से टकराई, फिर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गई, जहां तीनों युवक सो रहे थे। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए और पुलिस को फोन किया।

Mann Ki Baat: दुनिया की सबसे बड़ी सुविधा सिर्फ भारत में, पढ़ें पीएम मोदी की इन बातों को सुनकर आपको भी होगा गर्व

कब हुआ हादसा?

करीब रात 2 बजकर 33 मिनट पर वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन को सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां उन्हें मर्सिडीज G63 क्षतिग्रस्त हालत में मिली, जिसके एयरबैग तक खुल चुके थे। पास ही सड़क किनारे 23, 35 और 23 वर्ष की उम्र के तीन घायल युवक गंभीर हालत में पड़े थे।

मृतक की पहुचान 23 वर्षीय युवक के रूप में

पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि 23 वर्षीय रोहित, जो उत्तराखंड के चमोली का रहने वाला था, गंभीर चोटों के चलते घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुका था। बाकी दो साथियों का इलाज जारी है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

अब देश के लाखों WhatsApp अकाउंट हो जाएंगे बंद, जानें सरकार ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

कार चालक की पहचान हुई

पुलिस ने कार चालक की पहचान 29 वर्षीय शिवम के रूप में की है, जो करोल बाग का निवासी है। हादसे के समय शिवम अपने बड़े भाई और पत्नी के साथ कार चला रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कार उसके दोस्त अभिषेक की थी।

पुलिस को संदेह है कि ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके कारण नियंत्रण बिगड़ गया और कार खंभे से टकराने के बाद फुटपाथ पर सो रहे तीनों युवकों पर चढ़ गई।

पुलिस करेगी अब CCTV कैमरों की जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। यह भी जांच की जा रही है कि दुर्घटना के समय चालक नशे में था या नहीं। कार की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम और सड़क पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है।

पुलिस ने कार के साथ क्या किया?

पुलिस ने कार को सीज कर लिया है और चालक शिवम को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद उसके खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 November 2025, 12:50 PM IST