

बोकारो में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है, उन्होंने 6 से ज्यादा नक्सलियों के साथ 1 करोड़ वाले इनामी माओवादी को भी ढेर कर दिया, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों से मुठभेड़ (सोर्स- इंटरनेट)
बोकारो: झारखंड में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को बड़ी शिकस्त दी है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक माओवादियों को मार गिराया और इसी सुरक्षा बल और नक्सलियों के मुठभेड़ में 1 करोड़ वाला इनामी माओवादी विवेक को भी मार गिराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, झारखंड में इसे लाल आतंक पर बड़ा धक्का लगा है। वहां पुलिस को सूचना मिली थी कि इसी इलाके में इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक का दस्ता पहुंचा हुआ है। इसके बाद कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसकी वजह से भीषण मुठभेड़ हुई और नक्सलियों को मारने में सफलता मिली। इसके बाद पुलिस ने सभी मारे गये नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है।
इंसास और सेल्फ लोडिंग राइफल हुए बरामद
पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी है कि अब तक लगभग 8 शव बरामद किये जा चुके हैं और साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ- साथ हथियार भी बरामद किये गये हैं। जिसमें इंसास राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद हुए हैं। मारे गये माओवादियों में एक करोड़ इनामी नक्सली विवेक भी मौजूद है।
10 लाख का इनामी भी हुआ ढेर
नक्सलियों के एक बड़े दल के इलाके में भ्रमणशील होने की सूचना पर अभियान के लिए निकलें सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद झारखंड पुलिस और केन्द्रीय बलों के जवानों ने जवाबी हमला बोलते हुए उन्हें चारों ओर से घेरते हुए उनपर गोलियों की बरसात कर दी। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है, जिसमें एक अन्य कुख्यात नक्सली अरविंद यादव जिसपर 10 लाख का इनाम घोषित था उसे भी मारे जाने की सूचना है।
इन ऑपरेशन में CRPF की 209 कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस शामिल रही। जो नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सक्रिय रहती है। इसबार सबसे अच्छी बात ये है कि इस मुठभेड़ में कोई भी सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ है। CRPF के मुताबिक, फिलहाल गोली बारी बंद कर दी गई है लेकिन अभी भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अभी भी नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी है। यह एनकाउंटर बोकारो जिले के लुगू और झुमरा पहाड़ के बीच जंगली इलाके में हुई।गोलीबारी की आवाज से जंगल में महुआ और लकड़ी चुनने निकले लोग डर कर अपने घर की तरफ भाग गये। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर सर्च अभियान को तेज कर दिया है।