जम्मू-कश्मीर: बनिहाल में ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत

जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक ट्रक रामबन के बनिहाल इलाके में नचलाना पहुंचने पर चालक का नियंत्रण खो जाने से खाई में गिर गया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 28 June 2025, 4:44 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: रामबन जिले में आज शनिवार को एक ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आज सुबह जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक ट्रक रामबन के बनिहाल इलाके में नचलाना पहुंचने पर चालक का नियंत्रण खो जाने से 150 फुट गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई की और बचाव अभियान शुरू किया।

मृतक की पहचान

चालक की पहचान राजू भट निवासी चक रेखवाला, जिला उधमपुर और दूसरे व्यक्ति की पहचान सूरज के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को बनिहाल के उप-जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

कठुआ के बानी में दुर्घटना

जून के पहले सप्ताह में, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बानी तहसील में बानी-बसोहली सड़क पर सोमवार को एक दुर्घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि बानी-बसोहली सड़क पर एक कैब दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क पर लुढ़क गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।

पुलिस का बयान

उन्होंने कहा, "दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला सहित छह अन्य घायल हो गए," उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, और उनमें से एक किशोर को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कठुआ में रेफर कर दिया गया।

3 सैनिकों की मौत

एक महीने पहले 4 मई को रामबन जिले में एक सेना के वाहन के 700 फीट गहरी खाई में गिरने से कम से कम तीन सैनिकों की जान चली गई थी। सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर था, तभी बैटरी चश्मा के पास सुबह करीब 11.30 बजे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया और वाहन में सवार तीन सैनिक मौके पर ही मृत पाए गए।

मृतकों की पहचान

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है और उनके शवों को खाई से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण वाहन धातु के ढेर में तब्दील हो गया।

Location : 

Published :