India-Pakistan: भारत का वो हमला जिससे औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, जानिए कहां बसती है आतंकियों की जान!

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक की, जिसमें से एक जगह काफी महत्वपूर्ण थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Sona Saini
Updated : 13 May 2025, 5:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जब से पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी वारदात को अंजाम दिया तब से लेकर अब तक 20 दिन हो चुके हैं। इस बीच दोनों देशों के बीच युद्ध विराम भी हो चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने अपने शो में बताया कि भारत का वह एक अटैक कौन-सा था, जिसके बाद पाकिस्तान टूट गया। भारत ने सिर्फ एक ही बार एयर स्ट्राइक की और नौ आतंकवादी ठिकानों को उड़ा दिया, लेकिन इन नौ में सबसे महत्वपूर्ण पाकिस्तान का सरगोथा का इलाका था।

सरगोधा एयरबेस क्यों है पाकिस्तान के लिए जरूरी?

सरगोधा पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है। यह पंजाब प्रांत, पाकिस्तान में स्थित सरगोधा ज़िले का मुख्यालय भी है और पाकिस्तान में सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है। शहर के अधिकांश लोग पंजाबी बोलते हैं। आपरेशन सिंदूर के दौरान कहा जा रहा है कि भारत के हवाई हमलों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पाकिस्तान के सरगोधा एयरफील्ड और किराना हिल्स पर हमला था।

यह भी कहा जा रहा है कि सरगोधा एयरबेस में बिना किसी रुकावट के भारत ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि हमारी ताकत कितनी ज्यादा है। इस हमले ने न सिर्फ सरगोधा एयरबेस को तबाह किया गया, बल्कि किराना हिल्स में भी जबरदस्त तबाही मची। भारतीय सेना ने जिन 9 जगहों पर हमले में पाकिस्तान को तबाह किया उनमें सबसे ज्यादा अहम सरगोधा एयरबेस और किराना हिल्स पर किया गया हमला है।

बताया जा रहा है कि यहीं पर पाकिस्तान की सबसे अधिक सैन्य ताकत छिपी थी। परमाणु मिसाइलों से लेकर तमाम सैन्य हथियार यहीं पर थे। इन पर हमले से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। उसकी बड़ी सैन्य शक्ति को रणनीतिक तौर पर हमले कर भारत ने तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान अमेरिका से लेकर अन्य शक्तिशाली देशों के सामने गिड़गिड़ाने लगा। फिर सीजफायर को लेकर मध्यस्थता हुई।

लेकिन जब इस बारे में भारत की तरफ से आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस की गयी तब किराना हिल्स को लेकर एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया।" उन्होंने सोशल मीडिया और वैश्विक मीडिया में इस बात को लेकर लगाए जा रहे सभी अनुमानों, रिपोर्ट्स और अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।

किराना हिल्स महत्वपूर्ण क्यों है?

किराना हिल्स में भूमिगत सुविधा सरगोधा एयरबेस से लगभग 8 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है। ये सुविधा 39 किमी की परिधि के साथ 67.59 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैली हुई है। संभवतः किसी भी सुरक्षा उल्लंघन से बचने के लिए पूरा क्षेत्र पाकिस्तान सरकार द्वारा अधिग्रहित किया गया है। ये क्षेत्र विभिन्न खतरों और संकटों से सुरक्षित है। ये फैसिलिटी सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है। ये फैसिलिटी दुनिया की नजर में तब आई थी जब अमेरिकी उपग्रहों ने 1983 और 1990 के बीच पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण की तैयारियों का पता लगाया था। 1990 में वाशिंगटन की कड़ी आपत्तियों के बाद परीक्षण रद्द कर दिए गए थे।

हालांकि, यह फैसिलिटी अपना महत्व बनाए रखती है क्योंकि माना जाता है कि चीन द्वारा आपूर्ति की गई M-11 मिसाइलें यहां रखी गई हैं।

कुल मिलाकर भारत की सेना ने रणनीतिक तौर पर काफी सोच-समझकर अपने सैन्य अभियान को अंजाम दिया उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान भारत के सामने घुटने टेकने को मजबूर हुआ।

Location : 

Published :