

भारत- पाकिस्तान का तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 15 मई तक हवाई अड्डों को बंद करने का आदेश दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
एयरपोर्ट को बंद करने का आदेश ( सोर्स- इंटरनेट )
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते देश की विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इनमें पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और गुजरात के भुज जैसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट शामिल हैं। इन सभी हवाई अड्डों पर घरेलू उड़ानों की आवाजाही 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य संबंधित एजेंसियों को NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है। इसके जरिए सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) यूनिट्स को सतर्क कर दिया गया है ताकि यात्री सुरक्षा और एयरपोर्ट की व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
दिल्ली एयरपोर्ट (सोर्स- इंटरनेट)
दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी विशेष एडवायजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि यात्री अपनी एयरलाइनों से नियमित अपडेट लेते रहें और सुरक्षा नियमों जैसे हैंड बैगेज व चेक-इन बैगेज के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। सुरक्षा जांच में संभावित देरी को देखते हुए यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुँचने की सलाह दी गई है। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल अधिकृत स्रोतों जैसे एयरलाइन की वेबसाइट या दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक साइट पर ही भरोसा करें।
DGCA द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, उड़ानों के संचालन पर लगी अस्थायी रोक को समय-समय पर समीक्षा के आधार पर हटाया या बढ़ाया जा सकता है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। भारत-पाक सीमा पर बिगड़ते हालात के बीच यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल सभी एजेंसियां स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए हैं।
इन एयरपोर्ट को बंद करने का दिया आदेश, दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी एडवायजरी जारी
1. अधमपुर
2. अंबाला
3. अमृतसर
4. अवंतिपुर
5. बठिंडा
6. भुज
7. बीकानेर
8. चंडीगढ़
9. हलवारा
10. हिंडन
11. जैसलमेर
12. जम्मू
13. जामनगर
14. जोधपुर
15. कांडला
16. कांगड़ा (गग्गल)
17. केशोद
18. किशनगढ़
19. कुल्लू मनाली (भुंतर)
20. लेह
21. लुधियाना
22. मुंद्रा
23. नलिया
24. पठानकोट
25. पटियाला
26. पोरबंदर
27. राजकोट (हीरासर)
28. सरसावा
29. शिमला
30. श्रीनगर
31. थोईस
32. उत्तरलाई