Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, लाल किले से सोशल मीडिया तक सख्त निगरानी

स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया गया है। लाल किले की सुरक्षा से लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी तक, हर स्तर पर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है। 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 August 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: 15 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाल लिया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और सभी जिला पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक न हो, इसके लिए फील्ड में तैनात अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

लाल किले की सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग

लाल किले और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कई स्तरीय सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ 'ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम' और चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक (Face Recognition Technology) का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन तकनीकों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।

जमीनी और ऑनलाइन निगरानी एक साथ

सिर्फ लाल किला ही नहीं, बल्कि राजधानी के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट नजर रख रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि किसी भी प्रकार के भ्रामक पोस्ट, अफवाह या शांति भंग करने वाले ऑनलाइन कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार के साइबर खतरे से निपटने के लिए विशेष निगरानी दल तैयार किए गए हैं।

10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों और स्पेशल कमांडोज को भी शामिल किया गया है। लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मियों को राजधानी के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है। ये जवान समारोह से एक सप्ताह पहले ही अपनी-अपनी पोस्ट पर ड्यूटी निभा रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 August 2025, 7:58 AM IST

Related News

No related posts found.