

एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या
Dubai: एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस टूर्नामेंट में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार भिड़ंत हो चुकी है और दोनों बार बाजी भारतीय टीम ने मारी है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह फाइनल में जीत की हैट्रिक लगाकर खिताब पर कब्जा जमाए। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम हर हाल में भारत को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, फाइनल से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मैच से पहले वह मैदान पर दिखाई तो दिए, लेकिन उन्होंने वॉर्म-अप नहीं किया। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में हार्दिक चोटिल हो गए थे और उनकी फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है। टीम मैनेजमेंट अभी तक उनके खेलने पर अंतिम फैसला नहीं ले पाया है।
दुबई की पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अक्सर बढ़त मिलती है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसी रणनीति के तहत गेंदबाजी चुनी है। इस मैदान पर टूर्नामेंट में अब तक भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सफलता मिली है, इसलिए फाइनल में भी यही दांव आजमाया गया है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है। स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के फैंस का जोश देखने लायक है। हर कोई इस हाई-वोल्टेज फाइनल का गवाह बनने को उत्सुक है।