

भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ करा ली। मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी (दूसरी पारी में 5 विकेट) के चलते भारत ने आखिरी दिन इंग्लैंड के चार विकेट लेकर जीत दर्ज की।
भारत ने ओवल टेस्ट में रचा इतिहास
New Delhi: लंदन के द ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ कराई। मैच का अंतिम दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के नाम रहा, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और भारत को एक सांसें थाम देने वाली जीत दिलाई।
मैच का पूरा हाल
टॉस: इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी चुनी।
पहली पारी
भारत – 224 रन
इंग्लैंड – 247 रन
(इंग्लैंड को 23 रन की बढ़त)
दूसरी पारी
भारत – 396 रन
इंग्लैंड को लक्ष्य – 374 रन
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 रन पर सिर्फ 3 विकेट गंवाए थे। हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उनके आउट होते ही भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इंग्लैंड की पारी 354 रन पर सिमट गई और भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया।
सिराज ने पलटा मैच
आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन और बनाने थे और उसके 4 विकेट बाकी थे। सिराज ने 3 विकेट चटकाकर भारत को जीत दिला दी। अंतिम जोड़ी में गस एटकिंसन और जोश टंग ने संघर्ष किया, लेकिन सिराज के आगे टिक नहीं सके।
शुभमन गिल (भारत के कप्तान) ने क्या कहा?
"दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया। हर मैच पांचवें दिन तक गया, जो मुकाबले की तीव्रता दर्शाता है। सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज़ों पर पूरा भरोसा था। हमने मानसिक रूप से खुद को तैयार किया था और दबाव बनाए रखा।"
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड के कप्तान) ने क्या कहा?
"यह नतीजा हमारे लिए निराशाजनक है। हम सीरीज जीतना चाहते थे। मेरे लिए मैच न खेल पाना भी मुश्किल रहा। टीम ने दिल से खेला, लेकिन शुरुआती गेंदबाज़ के चोटिल होने से मुश्किलें बढ़ीं।"
भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की टीम
ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
मैच का नायक: मोहम्मद सिराज
दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर सिराज ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।