पश्चिम बंगाल में वोटरों को बड़ी राहत, वेबसाइट और ऐप पर कैसे करें नाम चेक? पढ़िए पूरा प्रोसेस

पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में SIR के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। मतदाता अब चुनाव आयोग की वेबसाइट और ECINET ऐप के जरिए आसानी से अपना नाम जांच सकते हैं और जरूरत पड़ने पर सुधार करा सकते हैं। चुनाव आयोग की तरफ से सभी राजनीतिक दलों को भी ड्राफ्ट मतदाता सूची दी जाएगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 December 2025, 3:15 PM IST
google-preferred

Kolkata: पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए एक बड़ी और काम की खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने *विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राज्य की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। अब मतदाता घर बैठे आसानी से यह जांच सकते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। इसके लिए न तो किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही लंबी लाइन में लगने की। चुनाव आयोग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए यह काम कुछ ही मिनटों में हो जाएगा। इससे आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और वोटर लिस्ट में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

जारी हुई ड्राफ्ट मतदाता सूची

निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। यह ड्राफ्ट इसलिए अहम है ताकि मतदाता अपने नाम, पता और अन्य जानकारियों की जांच कर सकें। अगर किसी का नाम छूट गया है या कोई गलती है। वह समय रहते उसे ठीक करा सकता है।

ऐसे करें नाम की जांच

मतदाता सूची का ड्राफ्ट voters.eci.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा चुनाव आयोग का ECINET मोबाइल ऐप भी इस काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर मौजूद है। मोबाइल या लैपटॉप के जरिए कोई भी मतदाता आसानी से अपनी जानकारी देख सकता है। जिससे प्रक्रिया और भी आसान हो गई है।

इन राज्यों और केंद्र शासित में होगा ड्राफ्ट

पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आज राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में भी मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया जा रहा है। इन सभी जगहों पर SIR की गणना अवधि पूरी हो चुकी है। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाता भी अब अपनी वोटर डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

पार्टी को भी मिलेगी ड्राफ्ट सूची

चुनाव आयोग की तरफ से सभी राजनीतिक दलों को भी ड्राफ्ट मतदाता सूची दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) यह सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा करेंगे। इसके अलावा CEO और DEO की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह ड्राफ्ट अपलोड किया जाएगा।

मतदाताओं की अलग सूची

पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक और अहम कदम उठाया है। मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं की अलग-अलग सूचियां भी जारी की जाएंगी। ये सूचियां CEO और DEO की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। जिससे लोग आपत्ति दर्ज करा सकें और गलतियों को सुधारा जा सके।

कई राज्यों में SIR की समय सीमा बढ़ी

पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में SIR की समय सीमा बढ़ा दी थी। इनमें तमिलनाडु, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान-निकोबार शामिल हैं। अलग-अलग राज्यों के लिए ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने की तारीखें तय की गई हैं।

राज्यों के हिसाब से ड्राफ्ट जारी होने की तारीख

तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट सूची 19 दिसंबर को जारी होगी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में यह सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया 26 दिसंबर तक चलेगी और ड्राफ्ट सूची 31 दिसंबर को जारी होगी। वहीं केरल में गणना 18 दिसंबर को खत्म होगी और ड्राफ्ट 23 दिसंबर को आएगा।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 16 December 2025, 3:15 PM IST