Huma Qureshi: अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। आरोपी ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आसिफ की पत्नी और परिवार ने इस पूरी घटना की जानकारी दी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 August 2025, 7:53 AM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली में हत्या कर दी गई है। यह हत्या पार्किंग विवाद को लेकर हुई। आरोपियों ने आसिफ पर जानलेवा हमला किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। यह घटना राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन की है, जहां गुरुवार देर रात यह विवाद हुआ।

पार्किंग विवाद में बढ़ा विवाद

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे आसिफ कुरैशी घर लौटे थे और घर के सामने की पार्किंग में एक स्कूटी खड़ी थी। आसिफ ने स्कूटी को हटाने के लिए अपने पड़ोसी से अनुरोध किया, लेकिन इस बात पर विवाद शुरू हो गया। पड़ोसी ने न सिर्फ़ गाली-गलौज की, बल्कि जब विवाद बढ़ा तो उसने धारदार हथियार से आसिफ पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग को लेकर उनके पति और आरोपियों के बीच झगड़ा हो चुका था। आसिफ ने जब स्कूटी हटाने के लिए पड़ोसी से कहा तो मामला और बढ़ गया। पत्नी का कहना है कि इसके बाद आरोपियों ने आसिफ को बेरहमी से मारा और उनकी जान ले ली।

दो आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और आरोपियों को कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस घटना के बाद आसिफ के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या के बाद उनकी परिवारजनों ने इस घटना को बेहद दुःखद बताया है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक मामूली विवाद था, जो बढ़ते हुए हिंसा में तब्दील हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि आसिफ की हत्या का कारण केवल पार्किंग की जगह पर खड़ी स्कूटी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

फिलहाल, इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी भी जांच में शामिल हो गए हैं और यह मामला जल्द ही अदालत तक पहुंच सकता है। पुलिस ने आसिफ के परिवार का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हर तरह की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 August 2025, 7:53 AM IST

Advertisement
Advertisement