

दिल्ली के खजूरी इलाके विवाद के बाद माहौल खराब हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
खजूरी में सुरक्षाबल तैनात
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में माहौल खराब होने की खबर के बाद आरएएफ और पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। खजूरी खास इलाके में बकरी बांधने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते सांप्रदायिक तनाव में बदल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना खजूरी खास इलाके के एफ ब्लॉक स्थित 30 फुटा रोड की है। जहां बुधवार दिन में बकरी को लेकर हुए विवाद के बाद रात में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इस दौरान कहासुनी से शुरू हुई झड़प हिंसक हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची। फोर्स ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। मौके पर तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है।
रात में भड़का मामला
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बुधवार दिन में हिंदू समुदाय के मनोज धामा के घर के सामने दूसरे समुदाय के लोगों ने अपने बकरे बांध दिए। मनोज के परिवार का आरोप है कि उन्होंने दिन में ही बकरी बांधने को लेकर आपत्ति जताई थी। इसपर दूसरे समुदाय के युवकों ने काफी बहस की थी। इससे मामला गरमा गया तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया, लेकिन रात होते ही उन लोगों ने जानबूझकर वहीं पर फिर से बकरे बांध दिए। इसको लेकर रात को मामला फिर भड़क गया।
पैरामिलिट्री का फ्लैगमार्च
घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और विवाद को सुलझाने में सहयोग करें। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
इस संबंध में मनोज धामा की शिकायत पर थाना खजूरी खास में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी सरवर पुत्र फखरुद्दीन निवासी F-14, गली नंबर 14, खजूरी खास, उम्र – 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।