

पंजाब के अमृतसर स्थित पवित्र धार्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को लगातार आरडीएक्स से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। शनिवार को सातवीं बार धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। मामले में एक युवक हिरासत में है, लेकिन मुख्य आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
गोल्डन टेंपल (सोर्स-गूगल)
Punjab: भारत के सबसे प्रमुख और श्रद्धेय धार्मिक स्थलों में शामिल श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को दोपहर एक बार फिर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जो कि पिछले सात दिनों में सातवीं बार ऐसा हुआ है।
हालांकि पुलिस और साइबर सेल ने इस मामले में जांच तेज कर दी है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच हरियाणा के फरीदाबाद जिले से इंजीनियर शुभम दुबे को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ईमेल से मचा हड़कंप
हरमंदिर साहिब को लगातार मिल रही धमकियों के चलते एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति) और स्थानीय प्रशासन में खलबली मची हुई है। समिति के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि पिछले पांच दिनों से लगातार धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं, लेकिन अब तक इसके पीछे की मंशा साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस का बयान
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जांच लगातार जारी है। शुभम दुबे से पूछताछ की जा रही है और उसका लैपटॉप व मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। हालांकि अभी तक उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
गोल्डन टेंपल को सातवीं बार बम से उड़ाने की धमकी (सोर्स-गूगल)
अखिर क्यों मिल रही धमकी
पंजाब के अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) को लेकर इन दिनों गहमागहमी का माहौल है। बीते चार से पांच दिनों से पवित्र स्थल को लगातार धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने शुक्रवार को इस पूरे मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें इन धमकियों के पीछे की कोई स्पष्ट वजह अब तक नहीं मालूम है। उन्होंने बताया कि ईमेल लगातार मिल रहे हैं लेकिन अब तक किसी स्पष्ट मांग या मकसद का उल्लेख नहीं किया गया है।
एक व्यक्ति का काम नहीं
एसजीपीसी के मुख्य सचिव ने इस बात की ओर इशारा किया कि लगातार मिल रही धमकियां किसी एक व्यक्ति का काम नहीं लगतीं। यह एक संगठित समूह की हरकत हो सकती है, जो धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश में है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा चिंता का विषय
हर दिन लाखों श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है।
साइबर सेल की जांच जारी
साइबर सेल की टीमें अब ईमेल की आईपी लोकेशन और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक धमकी भेजने वाले असली शख्स या समूह की पुष्टि नहीं हो पाई है।