Gold Rate: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, दिल्ली से मुंबई तक जानें कितना है भाव

देश में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है, जिसने आम लोगों के लिए सोना खरीदना और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 May 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत में सोने और चांदी की कीमतें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल के दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है, जिसने आम लोगों के लिए सोना खरीदना और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है। भले ही सोने की कीमत 1 लाख रुपये के उच्चतम स्तर से नीचे है, लेकिन यह अभी भी बजट से बाहर चल रहा है। बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में 2,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में इसका भाव 98,230 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में 2,700 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे इसका भाव 90,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है, जो 25 मई 2025 को 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आइए, देश के 10 प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की ताजा कीमतों पर नजर डालते हैं।

दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों में सोने का भाव

दिल्ली, नोएडा, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना और गुरुग्राम में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,230 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 90,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। ये कीमतें उपभोक्ताओं के लिए निवेश और खरीदारी के निर्णयों को प्रभावित कर रही हैं।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने की कीमत

वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,080 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 89,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।

हैदराबाद, अहमदाबाद और भोपाल में सोने का भाव

इसके अलावा, हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 89,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट सोने का भाव 98,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का भाव 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। इन शहरों में भी सोने की कीमतों में स्थिरता के साथ मामूली अंतर देखा जा रहा है।

चांदी की कीमतों में भी इजाफा

चांदी की कीमतों में भी बीते एक सप्ताह में 2,900 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। 25 मई को चांदी का भाव 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि, कुछ शहरों में चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट भी देखी गई। इंदौर के सराफा बाजार में 23 मई को चांदी का भाव 350 रुपये गिरकर 97,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। दिल्ली में भी चांदी की कीमत 2,000 रुपये कम होकर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।

Location : 

Published :