अलवर में रथ यात्रा के दौरान करंट हादसा: दो कांवड़ियों की मौत, 32 घायल, लोगों में भारी आक्रोश

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में रथ यात्रा के दौरान दो कांवड़ियों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। झुलसे घायल कांवड़ियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 July 2025, 10:46 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दो कांवड़ियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह घटना बीचगावा गांव के पास हुई, जहां लगभग 11 केवी बिजली के करंट की चपेट में कांवड़ियों का समूह आ गया।

घायल कांवड़ियों को कराया गया भर्ती

बताया जा रहा है कि रथ यात्रा निकालने के दौरान कई कांवड़िये 11 केवी बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस करंट से कम से कम 32 लोग झुलस गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालात वाले कई मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गुस्साए लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन

वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। स्थानीय ग्रामीण और कांवड़िये इस घटना को लेकर गुस्साए हुए हैं और उन्होंने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिजली तारों की सुरक्षा और रख-रखाव में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

प्रशासन ने घायल कांवड़ियों के इलाज के लिए तत्काल कदम उठाए हैं और जांच भी शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि स्थिति तनावपूर्ण न हो।

लक्ष्मणगढ़ के एसएचओ ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर लक्ष्मणगढ़ के एसएचओ हरिओम ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि करंट लगने से कई कांवड़िए घायल हो गए हैं। दो कांवड़ियों को यहां लाया गया है, जिनकी हालत अब स्थिर है। बाकी घायलों को भी यहां लाया जा रहा है। हमें स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन हमें पता चला है कि दो लोग हताहत हुए हैं।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान सुरेश चंद्र प्रजापत (35) और गोपाल प्रजापत (22) के रूप में हुई है। सभी मृतक और घायल एक ही गांव के निवासी थे। घटना उस समय हुई जब कांवड़ यात्रा गांव में प्रवेश कर रही थी और ग्रामीण उत्साहपूर्वक स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। इस दौरान रथ पर सवार कांवड़िए श्रद्धा और जोश के साथ आगे बढ़ रहे थे। अचानक रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली के तारों से टकरा गया, जिसके कारण जोरदार करंट फैल गया। इस हादसे में कई कांवड़िए गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 10:46 AM IST

Advertisement
Advertisement