हिंदी
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में गोपालपुर के पास एक पत्थर की खदान में जोरदार विस्फोट हुआ। कई मजदूर मलबे के नीचे फंसने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है।
ढेंकनाल की खदान में विस्फोट (Img: Google)
Dhenkanal: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार रात गोपालपुर के पास स्थित पत्थर की खदान में भीषण विस्फोट हुआ। धमाके के तुरंत बाद इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।
बताया जा रहा है कि विस्फोट की सूचना मिलते ही ओडापाड़ा तहसीलदार और मोटांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षित किया गया और खदान के आसपास आवाजाही रोक दी गई। मोटांगा थाने के प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहे और हालात का जायजा लेते रहे। प्रशासन ने आसपास के गांववासियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि खदान में विस्फोट की कोई वैध अनुमति नहीं थी। जिला खनन कार्यालय ने 8 सितंबर 2025 को पट्टाधारक को नोटिस जारी कर खदान बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कथित तौर पर अवैध विस्फोट की गतिविधियां जारी रही, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण यह दुर्घटना हुई।
चंदौली: कोडीन कफ सीरप के अवैध कारोबार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो फर्जी फर्मों की जांच शुरू
धमाके के बाद खदान के अंदर मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। अधिकारियों को आशंका है कि विस्फोट के समय खदान में मौजूद कुछ मजदूर मलबे के नीचे दब सकते हैं। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है। प्रशासन ने विशेषज्ञ टीम और भारी उपकरणों के साथ मलबे को हटाकर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू किया है।
Gorakhpur Crime News: पति और ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
मौके पर बचाव दलों के साथ आपदा प्रबंधन टीम, स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय प्रशासन लगातार निगरानी कर रहे हैं। खदान मालिक और जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ भी की जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और विस्फोट की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।