Site icon Hindi Dynamite News

Delhi News: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को कोयला मंत्रालय द्वारा “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से किया गया सम्मानित

हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल को “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से सम्मानित किया है। नई दिल्ली में आयोजित कोयला मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रदान किया गया।
Published:
Delhi News: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को कोयला मंत्रालय द्वारा “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल को “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान कंपनी को राजभाषा के क्षेत्र में निरंतर नवोन्मेषी प्रयासों और उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए दिया गया है।

“निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से सम्मानित

जानकारी के मुताबिक, राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं निरंतर नवोन्मेषी पहलों के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को कोयला मंत्रालय द्वारा “निष्ठा की प्रतिष्ठा” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बीसीसीएल को 12 नवम्बर 2025 को अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित कोयला मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रदान किया गया।

 

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, कोयला सचिव विक्रम देव दत्त और BCCL CMD मनोज अग्रवाल

मनोज कुमार अग्रवाल को यह पुरस्कार प्रदान

माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी जी ने बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार ग्रहण के अवसर पर बीसीसीएल के राजभाषा विभाग के प्रबंधक (हिंदी)  उदयवीर सिंह भी उपस्थित रहे।समारोह में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त भी मौजूद रहे।

Bihar Result: कितने केंद्रों पर होगी मतगणना, कैसी रहेगी सुरक्षा? जानें 14 नवंबर को कैसा रहेगा बिहार में चुनावी हाल

राजभाषा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक

राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में बीसीसीएल द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों, नवाचारों तथा हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति समर्पण को इस सम्मान के माध्यम से उच्च सराहना प्राप्त हुई है। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड, अन्य अनुषंगी कंपनियों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह उपलब्धि बीसीसीएल परिवार की सामूहिक निष्ठा, परिश्रम और राजभाषा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। समस्त बीसीसीएल परिवार को इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Exit mobile version