हिंदी
दिल्ली-NCR में नवंबर 2025 में मौसम ने सबको चौंका दिया है। रातों में दिसंबर जैसी ठंड और दिन में तेज धूप से लोग परेशान हैं। स्काईमेट और IMD के अनुसार 17 नवंबर तक ठंडी हवाएं जारी रहेंगी, तापमान 9 से 26 डिग्री के बीच रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दिल्ली में रातों में दिसंबर जैसी ठंड
New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में इस बार नवंबर का महीना बिल्कुल अलग साबित हो रहा है। आमतौर पर नवंबर के शुरुआती हफ्तों में हल्की सर्दी रहती है, लेकिन इस साल रातें दिसंबर और जनवरी जैसी ठंडी हो गई हैं। न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे सुबह और रात के वक्त कंपकंपी छूट रही है।
लोग अब रात में स्वेटर, जैकेट और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं दिन के समय 9 बजे के बाद सूरज की तेज किरणें निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। यह दिन और रात के तापमान में भारी अंतर मौसम को अजीब बना रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में इस समय कोहरा बहुत हल्का है, लेकिन पूरे दिन धुंध (हैज) छाई रहती है। इस वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ रहा है और खासकर सुबह के वक्त गाड़ियों को चलाना मुश्किल हो रहा है।
दिल्ली में ठंड
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में है —
प्रदूषण के इस स्तर से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
Weather Update: कहां बरसेंगे बदरा, कहां पड़ेगी सर्दी, जानिए देशभर के मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत के अनुसार, उत्तर भारत में अब लगातार ठंडी हवाएं चलेंगी। दक्षिण चीन सागर में बना तूफान अब ताइवान की ओर मुड़ गया है, जिससे भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, इन ठंडी हवाओं के कारण उत्तर भारत, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीत लहर चलने की संभावना है।
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा। 17 नवंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
UP Weather Update: यूपी में अब शुरू होगी जबरदस्त ठिठुरन, जानें IMD का ताजा अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, अगर कोई पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होता है, तो मौसम में बदलाव संभव है। अभी के लिए दिन में हल्की धूप और रात में कंपकंपाती ठंड दिल्लीवालों को झेलनी होगी।