

दिल्ली और एनसीआर के करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को राजधानी दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने वाले दो मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
दिल्ली-NCR को ट्रैफिक जाम से राहत
New Delhi: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों प्रोजेक्ट्स के खुलने से दिल्ली और एनसीआर में रोजाना लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। UER-II, जो कि माहीपालपुर (IGI एयरपोर्ट के पास) से शुरू होकर उत्तर दिल्ली के अलीपुर तक जाएगा, NH-44 से सीधे जुड़ जाएगा। वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा 10.1 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 5.1 किलोमीटर लंबी एक आधुनिक सुरंग भी शामिल है जो सीधे IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम को जोड़ेगी।
दिल्ली की तीसरी रिंग रोड का सपना पूरा
UER-II को दिल्ली मास्टर प्लान के तहत तीसरी रिंग रोड के रूप में विकसित किया गया है। इसे दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शुरू किया था, लेकिन कई वर्षों तक यह प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण, अतिक्रमण और अन्य अड़चनों के चलते रुका रहा। अब NHAI ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर पूरा किया है।
• लंबाई: 75.71 किलोमीटर
• लागत: ₹6,445 करोड़
• दिल्ली में हिस्सेदारी: 54.21 किलोमीटर
• हरियाणा में हिस्सेदारी: 21.50 किलोमीटर
UER-II के शुरू होते ही गुरुग्राम, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के लोग NH-44 के माध्यम से चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, सोनीपत और पानीपत जैसे शहरों तक जल्दी पहुंच सकेंगे। साथ ही धौला कुआं और दिल्ली की मौजूदा रिंग रोड पर लगने वाली भारी भीड़ से भी निजात मिलेगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा भी काफी अहम है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है 5.1 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल, जो IGI एयरपोर्ट को द्वारका और गुरुग्राम से जोड़ेगी। इस 29 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के पहले दो पैकेज, जो हरियाणा में हैं, का उद्घाटन पीएम मोदी पहले ही मार्च 2024 में कर चुके हैं।
• दिल्ली में लंबाई: 10.1 किलोमीटर
• मुख्य आकर्षण: 5.1 किमी लंबी टनल
• संपूर्ण एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई: 29 किमी
• कनेक्टिविटी: माहीपालपुर से खेरकी दौला (NH-48 तक)
इस एक्सप्रेसवे के चालू होते ही दिल्ली से गुरुग्राम और एयरपोर्ट के बीच सफर न सिर्फ तेज होगा बल्कि यात्री भारी ट्रैफिक से भी बच सकेंगे।
उद्घाटन के तुरंत बाद खुलेंगी सड़कें
NHAI अधिकारियों के अनुसार, उद्घाटन के तुरंत बाद इन दोनों सड़कों को आम ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे की सुरंग को इस खास मौके के लिए खूबसूरती से सजाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले द्वारका एक्सप्रेसवे का दौरा करेंगे और फिर UER-II के रास्ते रोहिणी पहुंचेंगे, जहां मुख्य उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।