Delhi Murder: दिल्ली में रोड़ रेज या साजिश के तहत युवक की हत्या? गीता कॉलोनी में तनाव, RAF तैनात

दिल्ली के गीता कॉलोनी में स्कूटी टच होने पर 19 साल के युवक को मौत के घाट उतार दिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 June 2025, 11:45 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता क्राइम ग्राफ रोज नई-नई घटनाओं के साथ दिल्लीवासियों को खौफजदा कर रहा हैं, क्योंकि यहां छोटी-छोटी बातों पर मर्डर की वारदातें आम हो गयी हैं। ताजा मामला गीता कॉलोनी से सामने आया है, जहां महज स्कूटी टच होने पर 19 साल को युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना अंतर्गत रानी गार्डन इलाके में 19 वर्षीय यश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसकी स्कूटी सड़क पर खड़े एक लड़के से हल्की सी टच हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, यश (मृतक) और रिहान और मोहम्मद अमान के बीच रिहान से स्कूटी टच होने को लेकर मामूली हाथापाई हुई। मृतक यश स्कूटी से अपने घर आ रहा था इस दौरान उसकी स्कूटी रिहान से हल्की सी टच हो गई थी। अमान, रिहान और लकी ने भी यश का पीछा किया और पुस्ता गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से ठीक पहले अमान ने यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीसीपी शाहदरा ने बताया, "19 वर्षीय यश की हत्या के सिलसिले में अमन, रिहान और लकी नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 27 जून को रात करीब 9:41 बजे लक्ष्मी नगर अस्पताल से सूचना मिली कि एक लड़के को पीठ के निचले हिस्से में चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है।"

साजिश के तहत की गई यश की हत्या

यश की मां राखी का कहना है की यश को साजिश के तहत मारा गया है। दरअसल यश की दोस्ती एक लड़की के साथ थी, लड़की दूसरी समुदाय से थी। लड़के की मां के मुताबिक लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को उनकी फैक्ट्री में आकर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

दोस्त ने बताया क्या हुआ था उस वक्त

यश के साथ मौजूद अमन ने बताया कि स्कूटी का साइड मिरर छू जाने से झगड़ा शुरू हुआ। एक लड़के ने यश के सिर पर पिस्टल रखी। जबकि, दूसरा भाग के अन्य लड़कों को ले आया. सबके हाथ में चाकू थे। यश को सड़क पर ही चाकू मारा। जिसके बाद मैंने यश को ऑटो में बैठाकर हॉस्पिटल ले गया। लेकिन यश को बचाया नहीं जा सका।

युवक की सरेआग हत्या से इलाके में तनाव पैदा हो गया है, जिसको देखते हुए RAF की तैनाती कर दी गई हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 June 2025, 11:45 AM IST

Advertisement
Advertisement