

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक और भव्य रथयात्रा के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जानिए पूरा मामला
बेकाबू हुआ हाथी ( सोर्स - इंटरनेट )
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक और भव्य रथयात्रा के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शोभायात्रा में शामिल तीन हाथी अचानक बेकाबू हो गए। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हाथियों का यूं अनियंत्रित होकर दौड़ना श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ और घबराहट का कारण बन गया। हालांकि, सुरक्षा बलों और महावतों की सतर्कता से हाथियों को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक रथयात्रा हर साल बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली जाती है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस बार भी भारी भीड़ उमड़ी थी। शोभायात्रा में कई सजाए गए रथ, झांकियां, संत-महंत, श्रद्धालु और हाथी-घोड़े शामिल थे। अचानक जुलूस में चल रहे हाथियों में से तीन बेकाबू हो गए और तेज़ी से भीड़ की ओर दौड़ पड़े। यह देख श्रद्धालु घबरा गए और कई लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
भीड़ में भगदड़ की स्थिति बनते ही मौके पर मौजूद पुलिस, एनडीआरएफ और आयोजक दल ने स्थिति संभालने में देर नहीं की। महावतों ने सूझबूझ और प्रशिक्षण का परिचय देते हुए हाथियों को जल्द ही काबू में कर लिया। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हाथी बेकाबू होकर दौड़ते हैं और लोग जान बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वीडियो ने आम जनता और श्रद्धालुओं में हलचल मचा दी है, साथ ही आयोजकों पर सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हाथियों की जांच की जा रही है और महावतों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे जानवर अचानक हिंसक हो उठे। रथयात्रा जैसे बड़े आयोजनों में इस तरह की घटनाएं सबक हैं कि सुरक्षा और पशु-प्रबंधन में कोई कोताही न बरती जाए। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और यात्रा के दौरान संयम बनाए रखें।