Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के VIP इलाके में कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग, कपड़े तक फटे… कैसे सुरक्षित हैं महिलाएं?

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई। स्नैचर ने न केवल चेन छीनी बल्कि कपड़े भी फाड़ दिए। घटना के बाद सांसद ने गृह मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
दिल्ली के VIP इलाके में कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग, कपड़े तक फटे… कैसे सुरक्षित हैं महिलाएं?

New Delhi: दिल्ली के वीआईपी इलाके में सोमवार सुबह तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई। घटना के दौरान स्नैचर ने उनकी चेन छीनने के साथ उनके कपड़े तक फाड़ दिए। सांसद ने गृह मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है।

दिल्ली में वीआईपी इलाके में महिला सांसद बनी स्नैचिंग का शिकार

दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली के वीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की शर्मनाक घटना हुई। यह घटना पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास उस वक्त हुई जब आर. सुधा मॉर्निंग वॉक पर थीं। उनके साथ DMK की राज्यसभा सांसद राजाथी सलमा भी मौजूद थीं।

सांसद सुधा ने बताया कि सुबह लगभग 6:15 बजे एक बाइक सवार युवक, जिसने हेलमेट पहना हुआ था, अचानक आया और उनके गले से चेन झपट ली। छीना-झपटी में उनका चूड़ीदार फट गया और गर्दन में हल्की चोट भी लगी। सांसद ने बताया कि उन्होंने शोर मचाया, लेकिन आसपास कोई मदद के लिए नहीं आया। घटना के बाद दोनों महिलाएं खुद ही तमिलनाडु भवन की ओर लौट गईं, जहां उन्हें रास्ते में कुछ पुलिसकर्मी मिले।

दिल्ली की सड़कों पर सांसद भी असुरक्षित

पुलिसकर्मियों को जानकारी देने के बाद सुधा चाणक्यपुरी पुलिस थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। हालांकि सांसद का कहना है कि पुलिस ने उन्हें सिर्फ शिकायत देने को कहा, लेकिन स्नैचर को पकड़ने के लिए तत्काल प्रभाव से आसपास के थानों को सतर्क नहीं किया गया। अब दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। साथ ही तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सांसद सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र और ईमेल के जरिए इस घटना की जानकारी दी है और राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस इलाके में यह वारदात हुई, वह वीआईपी जोन माना जाता है, लेकिन वहां उस वक्त कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था।

सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल

सांसद ने कहा, जब एक महिला सांसद ही दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाएं कैसे खुद को महफूज महसूस करेंगी? उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।

इस घटना ने न केवल राजधानी दिल्ली की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े किए हैं, बल्कि वीआईपी इलाकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। दिल्ली में लगातार बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाएं सरकार और पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोल रही हैं।

Exit mobile version