दिल्ली में महिला सांसद के साथ चेन स्नैचिंग, संसद भवन से कुछ ही दूरी पर वारदात
दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले इलाके चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सुबह की सैर के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सांसद पर हमला किया और उनकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।