Pahalgam Terror Attack: कश्मीर आतंकी हमले के बाद सख्त एक्शन में केंद्र सरकार, सभी स्कूल-कॉलेज बंद, अमित शाह पहुंचेंगे श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल सख्त कदम उठाए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2025, 4:43 AM IST
google-preferred

जम्मू-कश्मीर: इस हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कुल 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन मोड में आ गए हैं। बुधवार सुबह वह श्रीनगर पहुंचे और वहां उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों और राज्य प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की। इसके बाद वह कुछ ही देर में पहलगाम का दौरा करेंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे।

कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी : अमित शाह

श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर किया गया हमला है, बल्कि पूरे देश की संवेदनाओं पर चोट है। इसमें शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”

पीएम मोदी भी जाएंगे जम्मू-कश्मीर

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी अरब की अपनी यात्रा से लौट चुके हैं और अब उनके भी जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही वह सुरक्षा अधिकारियों और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर सकते हैं।

सर्च ऑपरेशन तेज

इस हमले के बाद घाटी में दहशत का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि पहलगाम जम्मू-कश्मीर का प्रमुख पर्यटन स्थल है और इस समय बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां मौजूद थे। हमले का उद्देश्य घाटी के पर्यटन को नुकसान पहुंचाना और अमन चैन को भंग करना बताया जा रहा है।

Location :