BPSC 71st CCE 2025: भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 June 2025, 4:56 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2025 को बिहार के विभिन्न जिलों में होने की संभावना है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। सफल उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती के लिए पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें शामिल हैं-

  • सीनियर डिप्टी कलेक्टर के 100 पद
  • लेबर सुपरिटेंडेंट के 10 पद
  • सब रजिस्ट्रार के 3 पद
  • शुगर केन ऑफिसर के 17 पद
  • रेवेन्यू ऑफिसर के 45 पद
  • फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 79 पद
  • ब्लॉक शेड्यूल कास्ट वेलफेयर ऑफिसर के 13 पद
  • ब्लॉक को-ऑपरेटिव ऑफिसर के 502 पद
  • ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर के 22 पद
  • ब्लॉक माइनोरिटी वेलफेयर ऑफिसर के 459 पद

आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता

बीपीएससी 71वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर BPSC 71st CCE Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें।

क्या होगी चयन प्रक्रिया

बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) होगी, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों के ज्ञान और लेखन कौशल का आकलन किया जाएगा। अंतिम चरण में साक्षात्कार (Interview) होगा, जिसके आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तारीख: 2 जून 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 30 जून 2025
परीक्षा की संभावित तारीख: 30 अगस्त 2025

Location : 

Published :