हिंदी
ईस्ट दिल्ली जिले के एक मंजिला गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन को देश का नंबर वन पुलिस स्टेशन चुना गया। इससे साबित होता है कि इमारत की ऊंचाई मायने नहीं रखती। 2012 में बना गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन कुछ ही सालों में ज़मीन से उठकर ऊपर पहुंच गया है।
नंबर वन पुलिस स्टेशन चुना गया गाजीपुर
New Delhi: देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस के 227 पुलिस स्टेशन हैं। कई शानदार हैं, उनकी इमारतें दूर से ही चमकती हैं; कुछ तो ब्रिटिश काल के भी हैं। इन सबके बावजूद, ईस्ट दिल्ली जिले के एक मंजिला गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन को देश का नंबर वन पुलिस स्टेशन चुना गया। इससे साबित होता है कि इमारत की ऊंचाई मायने नहीं रखती। 2012 में बना गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन कुछ ही सालों में ज़मीन से उठकर ऊपर पहुंच गया है। 13 साल में इस पुलिस स्टेशन ने वो कर दिखाया जो दिल्ली के दूसरे पुलिस स्टेशन 20 से 25 साल बाद भी नहीं कर पाए।
प्रदूषण से निपटने और बेहतर वातावरण के लिए थाने में एक छोटा वॉकिंग गार्डन भी विकसित किया गया है, इस गार्डन में हनुमान जी का एक सुंदर मंदिर बनाया गया है, जिसके चारों ओर छोटे-बड़े पेड़-पौधे लगाए गए हैं यह स्थान न सिर्फ हरियाली प्रदान करता है बल्कि पुलिसकर्मियों और आगंतुकों के लिए मानसिक शांति का भी केंद्र बन गया है। थाने में बच्चों के लिए एक चाइल्ड-फ्रेंडली रूम बनाया गया है ताकि किसी भी मामले में आने वाले बच्चों को सुरक्षित और सहज माहौल मिल सके।
थाने में एक छोटा बैटमिंटन प्लेग्राउंड भी विकसित किया गया है जो इस थाने को बाकी थानों से खास बनाता है. गाजीपुर की अमन कमेटी से मनीष कुमार ने बताया गाजीपुर के थाना क्षेत्र में आना वाला एक एरिया राजवीर कॉलोनी एक गंभीर तरह के क्राइम से पीड़ित है में थाने से 3 साल से जुड़ा हुआ हूं। कार्यवाही इस कदर हुई की आज वह एरिया क्राइम मुक्त है।
गाज़ीपुर थाना आज सिर्फ कानून व्यवस्था का केंद्र नहीं बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनसहभागिता का प्रेरक मॉडल बन चुका है। यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने साबित किया है कि विपरीत परिस्थितियों में भी समर्पण, नवाचार और टीमवर्क के दम पर श्रेष्ठता हासिल की जा सकती है।