Radhika Murder Case: गांव से आया था ऐसा मैसेज, जिसने दीपक को यहां तक पहुंचाया, जानिए क्या हुआ था उस दिन

राधिका यादव हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। अब एक नया राज सामने आया है, जिसमें पता चला है कि हत्या से एक दिन पहले राधिका यादव के पिता दीपक यादव के पास गांव के एक व्यक्ति ने मैसेज भेजा था। जिसकी वजह से दीपक तनाव में चला गया और अपनी बेटी की हत्या कर दी। अब विस्तार में पढ़ें पूरा मामला

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 July 2025, 3:56 PM IST
google-preferred

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में नई-नई जानकारी सामने आई है। एक महिला ने बताया है कि राधिका की हत्या से ठीक एक दिन पहले उसके पिता दीपक यादव को एक मैसेज आया था, जो गांव के एक व्यक्ति ने भेजा था। इस मैसेज में राधिका के बारे में ऐसी बातें लिखी थीं, जिन्हें पढ़कर दीपक परेशान हो गया था और उसी दिन बाद में राधिका की हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिला ने बताया कि यह मैसेज राधिका के पिता दीपक यादव को मिला था, जिसमें राधिका से जुड़ी बातें थीं। दीपक इस मैसेज को पढ़कर तनाव में आ गए थे। इसके बाद अगले दिन राधिका की हत्या हुई। हालांकि महिला ने मैसेज भेजने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया और कहा कि वह इस मामले में पड़ना नहीं चाहती।

CCTV फुटेज भी सामने आया

इसी बीच वारदात के दिन का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें राधिका का भाई धीरज यादव दिखाई दे रहा है। दीपक ने वारदात से पहले धीरज को गांव से दूध लेने भेजा था। CCTV फुटेज में धीरज फोन पर बात करते हुए विनोद के घर के बाहर खड़ा दिखाई देता है। उसने दूध लिया और बिना किसी से मिले, बिना बात किए वापस चला गया।

अब तक 35 लोगों से पूछताछ हुई

फिलहाल, पुलिस इस थ्योरी को मानकर जांच कर रही है कि हत्या का कारण गांव से जुड़ी किसी समस्या का हो सकता है। FIR में यह भी सामने आया है कि दीपक को बेटी की कमाई खाने के ताने मिल रहे थे। पुलिस अब तक 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन सभी ने ताने देने की बात को नकारा है।

दीपक यादव का घर कहां है?

दीपक यादव का घर गुरुग्राम के सुशांत लोक में स्थित है, जबकि उनका पैतृक गांव वजीराबाद है। दीपक रोजाना गांव से दूध लेकर गुरुग्राम आता था, जहां उसका परिवार रहता था। गांव में दीपक के कई रिश्तेदार रहते हैं। दीपक के भतीजे राजकुमार ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले दीपक उनके पास आया था, लेकिन वह जल्दी में था। वह राजकुमार से बात किए बिना ही चला गया। राजकुमार ने बताया कि दीपक का अपनी बेटी से कोई बड़ा विवाद नहीं था, बल्कि परिवार के अन्य सदस्य उसे समझा रहे थे।

गांव में हत्या की चर्चा

गांव में अब राधिका की हत्या की चर्चा तेज हो गई है। श्याम स्वीट्स के दुकान मालिक ने बताया, “क्या वह दीपक ही था, जिसने अपनी बेटी को मार डाला?” जबकि गांव के बुजुर्ग सतीश ने दीपक के पक्ष में कहा कि वह एक अच्छा आदमी था और अपनी बेटी पर काफी खर्च करता था।

Location : 

Published :