हिंदी
अमेरिका से डिपोर्ट किया गया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई आज भारत पहुंच रहा है। सलमान खान फायरिंग, बाबा सिद्दीकी मर्डर और सिद्धू मूसेवाला केस सहित कई मामलों में वॉन्टेड अनमोल को दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA हिरासत में लेगी। उसके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं।
भारत आ रहा गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई
New Delhi: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने भारत डिपोर्ट कर दिया है। बुधवार, 19 नवंबर 2025 को उसकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को NIA की टीम एयरपोर्ट पर लेने के लिए पहले से मौजूद है।
बताया जा रहा है कि उसकी फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे लेट है। अनमोल के साथ कुछ और डिपोर्ट किए गए लोग भी इसी फ्लाइट में भारत लाए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल-3 पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
अनमोल, लॉरेंस बिश्नोई के वैश्विक आपराधिक नेटवर्क का प्रमुख सदस्य है। यह सिंडिकेट गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस के बावजूद सक्रिय है। यह नेटवर्क बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और प्र-खालिस्तान समूहों से जुड़ा माना जाता है।
अनमोल और गोल्डी बराड़ मिलकर विदेश से ऑपरेशन चलाते थे। अनमोल ने खुद सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई आरोपी गिरफ्तार हुए और मामले में MCOCA के तहत कार्रवाई की गई। अब तक इस केस में 26 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अनमोल, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर वॉन्टेड थे। अनमोल की भारत वापसी के बाद इन मामलों की जांच और तेज होने की उम्मीद है।
प्रक्रिया के अनुसार भारत आने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अनमोल को तुरंत हिरासत में लेगी। केंद्र सरकार यह तय करेगी कि आगे उसकी कस्टडी किस एजेंसी को दी जाएगी।
महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अनमोल अप्रैल 2024 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग केस में मुख्य आरोपी है। मुंबई पुलिस भी अदालत में उसकी कस्टडी की मांग करेगी।
अनमोल के खिलाफ देशभर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे। इस महीने की शुरुआत में एजेंसियों को जानकारी मिली कि अनमोल अमेरिका और कनाडा के बीच अपनी लोकेशन बदल रहा था।
बाद में, उसे कनाडा में हिरासत में लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि उसके पास फर्जी दस्तावेज़ों पर बना रूसी पासपोर्ट था।
NIA पहले ही उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी थी।
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का शूटर अमेरिका में गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस की महीनों की मेहनत रंग लाई
अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी सामने आया था। वह हत्या की योजना बनाने वाले नेटवर्क का हिस्सा बताया जाता है।
NCP नेता और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे, जीशान सिद्दीकी ने पुष्टि की कि उन्हें ईमेल के जरिए सूचना दी गई है कि अनमोल को भारत भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनमोल को उसके अपराधों की सजा मिलनी चाहिए।
No related posts found.