

एयरटेल की नेटवर्क सेवाएं रात से ही बाधित हैं, जिसके वजह से यूजर्स अपनी नाराजगी और परेशानी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
एयरटेल की नेटवर्क सेवाएं ठप ( सोर्स- इंटरनेट )
नई दिल्ली: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में शामिल एयरटेल की नेटवर्क सेवाएं 13 मई 2025 की रात से बाधित हैं, जिससे देशभर में लाखों यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। कॉलिंग, मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बुरी तरह से ठप हो गई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #AirtelDown ट्रेंड कर रहा है, जहां यूजर्स अपनी नाराजगी और परेशानी जाहिर कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, नेटवर्क आउटेज की शुरुआत रात लगभग 8:00 बजे हुई, जिसके बाद यूजर्स को न केवल कॉलिंग में दिक्कत आई, बल्कि इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह ठप हो गईं। UPI ट्रांजैक्शन जैसी डिजिटल सेवाएं भी इस बाधा से प्रभावित हुईं, जिससे कई लोगों को आर्थिक गतिविधियों में असुविधा का सामना करना पड़ा।
इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बुरी तरह से ठप ( सोर्स - इंटरनेट )
हालांकि अभी तक एयरटेल की ओर से इस तकनीकी गड़बड़ी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे यूजर्स में और अधिक गुस्सा और असमंजस का माहौल है।
देशभर से यूजर्स ने नेटवर्क समस्या की शिकायतें दर्ज की हैं, लेकिन सबसे अधिक असर दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, कोयंबटूर, त्रिशूर और डिंडीगुल जैसे शहरों में देखा गया है। डाउन डिटेक्टर जैसी वेबसाइट्स पर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट दी कि उन्हें कोई नेटवर्क नहीं मिल रहा है।
66% यूजर्स ने पूरी तरह सिग्नल ब्लैकआउट की शिकायत की।
21% यूजर्स को कॉलिंग में परेशानी का सामना करना पड़ा।
13% यूजर्स ने इंटरनेट स्पीड स्लो या कनेक्टिविटी न मिलने की बात कही।
इस आउटेज ने विशेष रूप से उन लोगों को प्रभावित किया जो वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेज, और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर निर्भर हैं। कई यूजर्स ने मीम्स, स्क्रीनशॉट्स और गुस्से भरे कमेंट्स के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
एयरटेल की UPI ट्रांजैक्शन से लेकर डिजिटल सेवाएं रही बाधित, सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
अब सभी की नजरें एयरटेल पर टिकी हैं कि कंपनी कब इस समस्या का समाधान करेगी और इस बड़े पैमाने की सेवा बाधा को लेकर क्या स्पष्टीकरण देती है। फिलहाल, देशभर के एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क के सामान्य होने का इंतजार है।