हिंदी
अहमदाबाद में दोपहर बाद कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने मोर्चा संभाल लिया है। एहतियातन स्कूल खाली कराए गए हैं। फिलहाल किसी भी स्कूल से विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
अहमदाबाद के स्कूल में बम की धमकी
Ahmedabad: दिल्ली के बाद अब गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास अहमदाबाद के कई नामी स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई, जिसमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम ब्रांच, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि दोपहर 1:11 से 1:30 बजे के बीच कुछ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। ईमेल में स्कूल परिसरों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस बल को संबंधित स्कूलों में तैनात कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिन स्कूलों को निशाना बनाया गया है उनमें महाराजा अग्रसेन स्कूल, डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, जाइडस स्कूल और जेबर स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा भी कुछ अन्य स्कूलों को धमकी मिलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर सभी प्रभावित स्कूलों को तत्काल खाली करा लिया और छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
अलीगढ़ सड़क हादसा: पुलिस की सुरक्षा पर सवाल, तेज रफ्तार कार ने तीन कर्मियों को किया घायल
इससे पहले, सुबह करीब 10 बजे वेजलपुर के जीवराज पार्क इलाके में स्थित जाइडस स्कूल में बम होने के दावे वाला ईमेल सामने आया था, जिसके बाद वहां भी सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की। छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। दोपहर तक किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकी भरा ईमेल 'Munro Quickel' नाम की ईमेल आईडी से भेजा गया है। ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में ‘B0mB BIast @1:11PM’ लिखा गया था, जिससे समय और गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सके। साइबर क्राइम टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।
पूरे शहर में इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। स्कूलों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। अभिभावकों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है, हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार यह आश्वासन दे रहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
महराजगंज में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन: शुभम हीरो एजेंसी पर 24 घंटे से छापेमारी जारी, जांच तेज
अहमदाबाद पुलिस ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। फिलहाल, किसी भी स्कूल में विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इसे बेहद गंभीरता से ले रही है।