54वीं केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2024-25; दिल्ली बनी चैंपियन

लॉन टेनिस के लिए केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2024- 25 का आयोजन इस वर्ष दिल्ली के आरके खन्ना अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम में किया गया। जिसमें देशभर से 26 रीजन की टीम ने हिस्सा लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 September 2025, 8:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: 54वीं केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2024- 25 में लॉन टेनिस बालिका वर्ग का आयोजन 16 से 20 सितंबर के बीच दिल्ली के आरके खन्ना अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट में दिल्ली की लॉन टेनिस टीम ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया। जबकि गुड़गांव रीजन की टीम टूर्नामेंट में उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम किया। दिल्ली की टीम पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाते हुए चैंपियन बनी।

दिल्ली रीजन की टीम की अगुआई करते हुए कौशाम्बी की बेटी कैप्टन इला पाण्डेय ने ट्रॉफी रिसीव की। इसी क्रम में व्यक्तिगत कैटेगरी में जयपुर रीजन की इशिका बनावत ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली रीजन की इला पाण्डेय को सुपर टाई ब्रेक में 7- 6 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। जबकि इला व्यक्तिगत कैटेगरी में उपविजेता रहीं।

बतादें कि लॉन टेनिस के लिए केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2024- 25 का आयोजन इस वर्ष दिल्ली के आरके खन्ना अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम में किया गया। जिसमें देशभर से 26 रीजन की टीम ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में दिल्ली रीजन की खिलाड़ियों (गर्ल्स) ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर ओवरऑल चैंपियन बनी। टीम का नेतृत्व दिल्ली के गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की छात्रा इला पाण्डेय ने किया। इला पाण्डेय कौशांबी के ग्राम सभा निधियावां की रहने वाली हैं । इला राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी हैं और दिल्ली में ही टेनिस कोच कुलदीप शर्मा से टेनिस की ट्रेनिंग ले रही हैं। पिछले वर्ष इला पाण्डेय ने जर्मनी के पाइने में अंतराष्ट्रीय कोच सासा नेनसेल से तीन महीने तक टेनिस की ट्रेनिंग ली थी। जबकि स्पेन की चर्चित जेसी फेरेरो टेनिस एकेडमी में भी इला टेनिस की ट्रेनिंग ले चुकी है।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली रीजन के उपायुक्त सरदार सिंह चौहान, सहायक आयुक्त केसी मीणा, गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुचिता कौशल, स्पोर्ट्स टीचर राजीव कुमार मौजूद रहे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 September 2025, 8:13 PM IST