मुंबई ट्रैफिक पर भड़कीं रूपाली गांगुली, कहा- बीएमसी की लापरवाही ने बना दिया नर्क

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने मुंबई ट्रैफिक जाम और BMC की लापरवाह कार्यशैली पर गुस्सा जताया है। उन्होंने मेट्रो निर्माण के समय और पेड़ कटाई जैसे मुद्दों पर भी प्रशासन को आड़े हाथों लिया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 10 September 2025, 7:07 PM IST

Mumbai: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने मुंबई में ट्रैफिक की विकराल समस्या और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के कामकाज पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी के सेट पर जाते समय उन्होंने भारी ट्रैफिक जाम का सामना किया और इस मुद्दे को लेकर बीएमसी की कार्यशैली को 'अव्यवस्थित' और 'लापरवाह' बताया।

मेट्रो निर्माण बना लोगों की मुसीबत

रूपाली गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे ऑटो रिक्शा में बैठी ट्रैफिक जाम में फंसी दिख रही हैं। आमतौर पर 1 घंटे का सफर उन्होंने 2.5 घंटे में पूरा किया। इसकी वजह उन्होंने मेट्रो निर्माण कार्य को बताया, जो सुबह 10 बजे जैसे पीक ऑवर में बड़े-बड़े कंटेनरों को लेकर किया जा रहा था। इससे सड़क का आधा हिस्सा ब्लॉक हो गया, और ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया।

रात 3-4 बजे करें निर्माण, सुबह क्यों?

रूपाली ने सवाल उठाया कि आखिर बीएमसी और मेट्रो निर्माण एजेंसियाँ इतने संवेदनशील समय में भारी निर्माण सामग्री क्यों ला रही हैं? उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे कार्य रात 3-4 बजे के दौरान होने चाहिए, ताकि रोज ऑफिस और शूटिंग पर जाने वाले आम नागरिकों को तकलीफ न हो।

 

पेड़ काटे जा रहे हैं, पर्यावरण की परवाह नहीं

अपने वीडियो में रूपाली ने सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि पर्यावरण को हो रहे नुकसान की भी बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी जैसे हरियाली से भरपूर इलाकों में भी अब पेड़ों की कटाई हो रही है। उन्होंने मुंबई में हो रहे मेट्रो निर्माण को 'विकास के नाम पर पर्यावरण विनाश' करार दिया।

मुंबईकरों को क्यों नहीं समझती बीएमसी?

रूपाली ने बीएमसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'आप मुंबई जैसे शहर में रहते हैं, जहां हर मिनट कीमती होता है। लेकिन आपकी नीतियों से ऐसा लगता है कि आप आम नागरिकों की परेशानियों को समझने को तैयार ही नहीं हैं।' उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट को 'बेतरतीब' बताया और कहा कि BMC का सिस्टम पूरी तरह 'मशीन की तरह नहीं, मनमानी की तरह' चल रहा है।

क्या सच में ‘Anupama’ छोड़ रही हैं Rupali Ganguly? जानिए कितनी है सच्चाई

लोगों ने भी जताई सहमति

रूपाली का यह पोस्ट वायरल हो गया है और हजारों लोगों ने उनके समर्थन में कमेंट किए हैं। कई मुंबईकरों ने अपनी-अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि रोज़ाना ट्रैफिक में घंटों फँसना अब आम बात हो गई है, और प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं।

Boycott Turkey: रूपाली गांगुली की देशभक्ति का जज्बा, तुर्की के खिलाफ बायकॉट की अपील

रूपाली गांगुली की यह आवाज उन लाखों मुंबईकरों की आवाज बन गई है, जो हर दिन मेट्रो निर्माण और अव्यवस्थित ट्रैफिक से परेशान हैं। अब देखना है कि बीएमसी इस जनआक्रोश पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या सुधार की कोई पहल की जाती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 10 September 2025, 7:07 PM IST