

मुंबई के अंधेरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अंधेरी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग
मुंबई: मुंबई के उपनगर अंधेरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। अंधेरी की आवासीय इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आग की इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्कयू ऑपरेशन में जुटी हुई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
दरअसल, मुंबई के अंधेरी उपनगर के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में देर रात एक आठ मंजिला ‘ब्रोक लैंड’ इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रात लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर अचानक आग लग गई। इस हादसे में 34 वर्षीय महिला अभिना संजनवाला की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत कुल छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। चार दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग ने फ्लैट के भीतर मौजूद बिजली के तारों, फर्नीचर, कागजों और अन्य घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन समय रहते उसे फैलने से रोक लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अभिना संजनवाला को तुरंत पास के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय फ्लैट में मौजूद एक 10 दिन का नवजात शिशु और तीन वर्ष का एक बच्चा भी प्रभावित हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है और उसे आईसीयू में रखा गया है।
इसके अलावा, दो पुरुषों को भी हादसे में चोटें आई हैं, जिन्हें कूपर अस्पताल और ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग फ्लैट के अंदर तक ही सीमित रही और इसे अन्य मंजिलों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आग लगने के दौरान काफी अफरा-तफरी मच गई थी। कई निवासियों ने समय रहते इमारत से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि, कुछ लोग धुएं की चपेट में आ गए, जिन्हें दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।