Viral News: फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर, साइबर ठगों ने ऐसे बना लिया शिकार

साइबर ठगी के मामलों के बीच एक और ठगी का दिलचस्प मामला सामने आया हैं, जहां देश के जाने माने कलाकार गजेंद्र चव्हाण को साइबर ठगों की ठगी का शिकार कर दिया। सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों के जरिए साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 December 2025, 2:08 PM IST

Mumbai: देशभर में बढ़ते साइबर ठगी के मामलों के बीच एक और ठगी का दिलचस्प मामला सामने आया हैं, जहां देश के जाने माने कलाकार गजेंद्र चव्हाण को साइबर ठगों की ठगी का शिकार कर दिया। सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों के जरिए साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला मुंबई के ओशिवारा इलाके में सामने आया, जहां फेसबुक पर डी-मार्ट के नाम से चल रही फर्जी विज्ञापन के झांसे में आकर महाभारत सीरियल में धर्मराज युधिष्ठिर कि भूमिका निभाने वाले कलाकार गजेंद्र चव्हाण से 98 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। हालांकि, ओशिवारा पुलिस स्टेशन के साइबर सेल की तत्परता और कुशल कार्रवाई से पीड़ित को पुरे पैसे चंद घंटो में वापस दिला दिए।

ऑनलाइन ठगी का शिकार युधिष्ठिर

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि महाभारत सीरियल के मुख्य कलाकार धर्मराज युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान (69 वर्ष) का एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। दिनांक 10 दिसंबर 2025 को फेसबुक देखते समय उन्हें डी-मार्ट पर ड्रायफ्रूट्स बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध होने का एक विज्ञापन दिखाई दिया।

Cyber Fraud News: रामपुर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार; लाखों की ठगी का पर्दाफाश

विज्ञापन के ऑर्डर लिंक पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। इस ओटीपी को दर्ज करने के कुछ ही समय बाद उनके बैंक खाते से 98,000 रुपये कटने का एक मैसेज आया। इस मैसेज से उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार बनने का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Cyber Fraud in Raebareli: सेना से सेवानिवृत्त फौजी के साथ रायबरेली में हो गई साइबर ठगी

अब हुआ ये एक्शन

साइबर सेल के अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय साइबर पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज की। बैंक स्टेटमेंट की जांच में सामने आया कि ठगी की राशि Razorpay के माध्यम से Croma की ओर ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने बिना समय गंवाए एचडीएफसी बैंक, Razorpay और Croma के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर ई-मेल और पत्राचार के जरिए राशि को होल्ड करवाया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के चलते गजेंद्र चव्हाण को ठगी गई पूरी 98,000 रुपये की राशि वापस (रिफंड) करा दी गई।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 20 December 2025, 2:08 PM IST