

सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुरादाबाद-लखनऊ हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। रामपुर में सुरक्षा और भीड़ को देखते हुए 14 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
कांवड़ियों के लिए दिल्ली-लखनऊ हाईवे डायवर्ट (सोर्स-इंटरनेट)
Moradabad: सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई को शिवभक्तों की भारी भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बड़े वाहनों के संचालन पर पूर्ण रोक लगा दी है। अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में हाईवे की दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लेन को पूरी तरह कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। रूट डायवर्जन की यह व्यवस्था शनिवार रात से लागू की गई है और यह सोमवार दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी।
हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से गंगाजल लेकर हजारों की संख्या में कांवड़िए ब्रजघाट के रास्ते बरेली, संभल, अमरोहा, चंदौसी, मुरादाबाद और रामपुर की ओर बढ़ रहे हैं। सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने हाईवे पर एकतरफा व्यवस्था लागू की है।
कांवड़ यात्रा (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लेन को पूरी तरह कांवड़ियों और उनके वाहनों के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं लखनऊ से दिल्ली की ओर आने वाली लेन में केवल छोटे वाहन जैसे कार, ऑटो, पिकअप आदि को अनुमति दी गई है। भारी वाहन जैसे ट्रक, डीसीएम, और रोडवेज बसों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जा रहा है।
मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अब बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदराबाद के रास्ते मेरठ और दिल्ली की ओर भेजा जा रहा है। इस डायवर्जन से जहां एक ओर कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर आमजन की यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखने की कोशिश की जा रही है।
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अखिलेश भदौरिया और सीओ अंजलि कटारिया ने शनिवार को ब्रजघाट चौकी पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ियों के रूट, मेडिकल सहायता, ट्रैफिक फ्लो और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए।
एएसपी अखिलेश भदौरिया ने स्पष्ट किया कि, अब दिल्ली से मुरादाबाद लेन को पूरी तरह कांवड़ियों के लिए तय कर दिया गया है। किसी भी तरह के भारी वाहन या निजी बसें इस लेन पर नहीं चलेंगी। ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा बलों की टीमें रूट पर लगातार निगरानी कर रही हैं।
कांवड़ यात्रा की भीड़ को देखते हुए रामपुर प्रशासन ने 14 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। शहर में ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और हाईवे कटों पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।
सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए अत्यंत पावन होता है। हजारों की संख्या में कांवड़िए शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए निकल पड़ते हैं। इसी को देखते हुए प्रशासनिक सतर्कता जरूरी हो जाती है। इस बार प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित रखने के लिए पहले से ही योजनाबद्ध ढंग से रूट डायवर्जन लागू किया है।