

करवाचौथ हर भारतीय महिला के लिए खास होता है। इस मौके पर हर सुहागिन चाहती है कि वह सबसे सुंदर और अलग नजर आए। अगर आप भी बिना पार्लर जाए चेहरे को नेचुरल ग्लो देना चाहती हैं तो ये देसी फेस पैक जरूर अपनाएं। घर की रसोई में मौजूद बेसन, दही, हल्दी, दूध, शहद और नींबू से आप चमकती त्वचा पा सकती हैं।
Symbolic Photo
New Delhi: करवाचौथ का पर्व भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर व्रत खोलती हैं। लेकिन इसके साथ ही हर महिला चाहती है कि वह इस दिन सबसे खूबसूरत दिखे। ऐसे में अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आप घर पर ही कुछ देसी फेस पैक बनाकर अपनी त्वचा को प्राकृतिक चमक दे सकती हैं।
1. बेसन और दही फेस पैक
Karwa Chauth 2025: चांद की पूजा ही क्यों? सूरज और तारों की क्यों नहीं?
2. हल्दी और दूध का फेस पैक
शहद और नींबू का फेस पैक
कासगंज: सास पर आया दामाद का दिल, बीच में आई खूबसूरत बीवी तो कर दिया ये कांड
स्किन हाइड्रेशन भी है जरूरी
सिर्फ फेस पैक ही नहीं, करवाचौथ के व्रत में शरीर में पानी की कमी होना आम बात है। इसलिए व्रत के पहले और बाद में भरपूर मात्रा में पानी पीना जरूरी है। इससे न सिर्फ शरीर हाइड्रेट रहता है, बल्कि चेहरा भी फ्रेश और नमी से भरा रहता है। पानी पीने से त्वचा ड्राई नहीं होती और फाइन लाइन्स भी कम नजर आती हैं।