Navratri 2025: व्रत में हेल्दी और एनर्जी-फुल स्नैक्स कैसे बनाएं, जानें आसान रेसिपी

नवरात्रि व्रत में ऊर्जा बनाए रखने के लिए हेल्दी स्नैक्स जैसे मखाना ड्राई फ्रूट, साबूदाना चिवड़ा, शकरकंद फ्राई, पनीर टिक्की और राजगिरा लड्डू बहुत फायदेमंद हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 September 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

New Delhi: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से शुरू हो चुका है और पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान लोग हल्का और सात्विक आहार ग्रहण करते हैं, जिससे शरीर और मन दोनों शुद्ध रहते हैं।

हालांकि, लंबे समय तक व्रत रखने से शरीर में ऊर्जा बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में हेल्दी स्नैक्स का सेवन करना जरूरी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार व्रत के दौरान नाश्ता और स्नैक्स लेने से थकान कम होती है और शरीर को निरंतर ऊर्जा मिलती है। सही स्नैक्स न केवल पेट भरते हैं बल्कि शरीर को एक्टिव और ताजगी बनाए रखते हैं।

Navratri Food

व्रत में हेल्दी रहें

हेल्दी स्नैक्स के विकल्प

1. मखाना ड्राई फ्रूट नमकीन:

मखाना व्रत का सबसे लोकप्रिय स्नैक्स है। इसे ड्राई फ्रूट्स के साथ भूनकर हल्का नमक और काली मिर्च डालकर तैयार किया जा सकता है। इसमें रोस्टेड काजू और बादाम मिलाने से यह स्नैक्स कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर हो जाता है।

2. साबूदाना चिवड़ा:

साबूदाना व्रत की डिशेस में टॉप पर रहता है। साबूदाने को भिगोकर कुरकुरा तल लें और उसमें मूंगफली, करी पत्ते और सेंधा नमक मिलाएं। हरी मिर्च डालने से यह स्नैक्स चटपटा और एनर्जी देने वाला बन जाता है।

Navratri 2025: तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें मुहूर्त, मंत्र और भोग

3. शकरकंद फ्राई:

शकरकंद को उबालकर पतले स्लाइस में काटें और हल्का फ्राई करें। इसके ऊपर सेंधा नमक, काली मिर्च और नींबू का रस डालकर परोसें। यह स्नैक्स आलू फ्राई से हेल्दी और आयरन से भरपूर होता है, जिससे ऊर्जा बढ़ती है।

4. पनीर टिक्की:

व्रत में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए पनीर टिक्की बेस्ट ऑप्शन है। कद्दूकस किए पनीर में उबला आलू, हरी मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर छोटी टिकिया बनाएं और हल्के घी में सेंक लें। यह स्नैक्स स्वादिष्ट होने के साथ शरीर को ऊर्जा भी देता है।

Navratri 2025: नवरात्रि फास्टिंग में क्या आप जरूरत से ज्यादा ले रहे हैं कैलोरी? डाइट को ऐसे बैलेंस करें

5. राजगिरा लड्डू:

मीठे की इच्छा होने पर राजगिरा के लड्डू बढ़िया ऑप्शन हैं। राजगिरा को हल्का भूनें और गुड़ मिलाकर ठंडा होने पर लड्डू बना लें। यह मिनरल, फाइबर और ऊर्जा से भरपूर होता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है।

नवरात्रि व्रत के दौरान सही स्नैक्स का चुनाव शरीर और मन दोनों को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखता है। हेल्दी और एनर्जी-फुल स्नैक्स अपनाकर आप पूरे नौ दिन शक्ति और उत्साह के साथ व्रत निभा सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 September 2025, 6:00 PM IST