हिंदी
सिगरेट छोड़ना मुश्किल है, लेकिन आपकी रसोई में मौजूद अदरक एंटी-निकोटिन का काम कर सकता है। जानिए कैसे अदरक की मदद से धीरे-धीरे सिगरेट की लत से छुटकारा पाया जा सकता है।
स्मोकिंग छोड़ने के टिप्स (Img source: Google)
New Delhi: सिगरेट की लत आज सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। लगातार धूम्रपान करने से फेफड़ों, दिल और पाचन तंत्र पर गहरा असर पड़ता है। हालांकि, बहुत से लोग सिगरेट छोड़ना चाहते हैं लेकिन निकोटिन की लत उन्हें ऐसा करने से रोक देती है। ऐसे में एक अच्छी खबर यह है कि आपकी रसोई में मौजूद एक आम चीज एंटी-निकोटिन की तरह काम कर सकती है और धीरे-धीरे सिगरेट की तलब को कम करने में मदद कर सकती है। यह चीज है अदरक (Ginger)।
अदरक में मौजूद जिंजरोल और शोघोल जैसे तत्व शरीर से निकोटिन के असर को कम करने में मदद करते हैं। ये तत्व शरीर को डिटॉक्स करने का काम करते हैं और खून में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं। धूम्रपान करने वालों के शरीर में निकोटिन जमा हो जाता है, जिससे बार-बार सिगरेट पीने की तलब लगती है। अदरक इस तलब को धीरे-धीरे कम करता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अदरक फेफड़ों की सफाई में भी मदद करता है और सांस से जुड़ी समस्याओं को कम करने में सहायक होता है। यही वजह है कि आयुर्वेद में अदरक को प्राकृतिक डिटॉक्स एजेंट माना गया है।
अदरक का सेवन दिमाग में बनने वाले उस केमिकल रिएक्शन को धीमा कर देता है, जो निकोटिन की मांग पैदा करता है। इससे धीरे-धीरे शरीर की सिगरेट पर निर्भरता घटने लगती है। इसके अलावा अदरक पेट में बनने वाली जलन, उल्टी और सिरदर्द जैसी समस्याओं को भी कम करता है, जो अक्सर सिगरेट छोड़ने के दौरान होती हैं।
अगर आप दिन में कई बार सिगरेट पीते हैं, तो अदरक को इस तरह अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं:
अदरक कोई जादू की दवा नहीं है, लेकिन यह सिगरेट छोड़ने की प्रक्रिया को आसान जरूर बना सकता है। अगर इसे सही डाइट, व्यायाम और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अपनाया जाए, तो धीरे-धीरे निकोटिन की लत से छुटकारा पाया जा सकता है।
Lifestyle News: सर्दियों में स्किन को दें नेचुरल निखार, घर के नुस्खों से पाएं गुलाबी चमक
अगर कोई व्यक्ति रोज़ बहुत ज्यादा सिगरेट पीता है और लंबे समय से स्मोकिंग की आदत में है, तो उसे डॉक्टर या काउंसलर की मदद जरूर लेनी चाहिए। अदरक एक प्राकृतिक सहायक उपाय है, इलाज का विकल्प नहीं।
No related posts found.