Study Tips: ब्रिटिश काउंसिल का नया ‘वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग’ कार्यक्रम, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?

यूके में उच्च शिक्षा हासिल करना भारत के कई छात्रों का सपना है, लेकिन वीजा आवेदन प्रक्रिया, कॉलेज चयन और विदेश में रहने की तैयारियों को लेकर अक्सर छात्र उलझन में पड़ जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल ने भारतीय छात्रों के लिए ‘वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग’ कार्यक्रम की शुरुआत की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 July 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

New Delhi: यूके में उच्च शिक्षा हासिल करना भारतीय छात्रों के बीच एक लोकप्रिय सपना है, लेकिन वीजा प्रक्रिया, कॉलेज चयन और विदेश में रहने की तैयारी जैसी जटिलताओं के कारण कई बार छात्र भ्रमित और परेशान हो जाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से ब्रिटिश काउंसिल ने भारतीय छात्रों के लिए 'वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग' कार्यक्रम की घोषणा की है। यह कार्यक्रम छात्रों को यूके में पढ़ाई शुरू करने से पहले आवश्यक दिशा-निर्देश और जानकारी प्रदान करेगा।

यह वर्चुअल सेशन 29 जुलाई, 2025 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए छात्र britishcouncil.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने वाले छात्रों को सेशन का लिंक ईमेल के माध्यम से कुछ दिन पहले भेजा जाएगा।

क्या है वर्चुअल प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग

यह एक विशेष वर्चुअल कार्यक्रम है जिसे उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें यूके के किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय से कंडीशनल या अनकंडीशनल ऑफर मिल चुका है। खासतौर पर वे छात्र जो 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में शरद ऋतु या सर्दियों से अपनी पढ़ाई शुरू करने की योजना बना रहे हैं, इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

सेशन में क्या-क्या मिलेगा?

इस दो घंटे के सेशन में छात्रों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।
1. वीजा आवेदन प्रक्रिया: यूके स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन कैसे करें, किन दस्तावेजों की जरूरत होती है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए – इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।
2. आवास की व्यवस्था: छात्र यूके में रहने के लिए किन-किन विकल्पों को चुन सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
3. स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण: यूके की हेल्थकेयर प्रणाली (NHS), मेडिकल सुविधाएं और विदेश में सुरक्षित जीवनशैली से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।
4. पूर्व छात्रों से संवाद: कार्यक्रम में पहले से यूके में पढ़ रहे भारतीय छात्र भी शामिल होंगे, जिनसे नए छात्र अपने अनुभव जान सकेंगे और सवाल पूछ सकेंगे।

छात्रों को कैसे होगा फायदा?

यह कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों की शंकाओं का समाधान करेगा, बल्कि उन्हें एक नए देश, संस्कृति और शिक्षा प्रणाली में खुद को ढालने के लिए मानसिक रूप से तैयार भी करेगा। पूर्व छात्रों के अनुभव जानकर नए छात्रों को असली परिस्थितियों को समझने और सही फैसले लेने में मदद मिलेगी।

आवेदन कैसे करें?

ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित यह सेशन नि:शुल्क है, लेकिन इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक छात्र [www.britishcouncil.in](https://www.britishcouncil.in)] वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद उन्हें सेशन लिंक ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 July 2025, 4:32 PM IST

Related News

No related posts found.