SSC: स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के 261 पदों पर निकाली भर्ती, जून तक करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ के कुल 261 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़िए डाइनामइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 June 2025, 3:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ के कुल 261 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया में वे युवा शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून 2025 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून 2025 रात 11 बजे तक निर्धारित की गई है। आयोग ने उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।

यदि आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो आयोग ने 1 और 2 जुलाई 2025 को करेक्शन विंडो प्रदान की है, जिसके तहत उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी जानकारी में संशोधन कर सकते हैं।

परीक्षा की तिथि और प्रारूप

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनके लिए 200 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी।

परीक्षा में तीन खंड होंगे

1. सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता

2. सामान्य जागरूकता

3. अंग्रेजी भाषा और समझ

योग्यता और आयु सीमा

  • इस भर्ती के लिए केवल वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड C के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड D के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा।

जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 June 2025, 3:53 PM IST