

RRB ने NTPC अंडरग्रेजुएट परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शहर की जानकारी जारी कर दी है। परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होगी। उम्मीदवार RRB वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना एग्जाम सिटी स्लिप देख सकते हैं।
रेलवे NTPC परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी लिंक एक्टिव (Img- Freepik)
New Delhi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC यानी अंडरग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे अब अपनी एग्जाम सिटी की डिटेल्स संबंधित RRB की रीजनल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि यह जानकारी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र की योजना बनाने में मदद करती है, ताकि वे परीक्षा तिथि से पहले आवश्यक तैयारी कर सकें और समय पर केंद्र पर पहुंच सकें।
सात तारीख से शुरू होगी परीक्षा
RRB द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, NTPC UG लेवल की परीक्षा 7 अगस्त 2025 से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें देशभर से लाखों उम्मीदवार भाग लेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवारों को वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
कैसे करें चेक
उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी डिटेल्स चेक करने के लिए अपनी RRB रीजनल वेबसाइट जैसे rrbmumbai.gov.in, rrbpatna.gov.in आदि पर जाएं। वहां “CEN 01/2019 NTPC (UG Level) Exam City Intimation” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें। स्क्रीन पर आपकी परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा शहर की जानकारी दिखाई देगी।
IMG- Freepik
इन पदों के लिए हो रही है परीक्षाएं
इस परीक्षा का उद्देश्य रेलवे के विभिन्न अंडरग्रेजुएट लेवल पदों पर नियुक्ति करना है। जिन पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, उनमें प्रमुख हैं ट्रेनों के लिए गार्ड, क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क आदि। ये सभी पद देशभर के रेलवे जोनों में भरे जाएंगे और उम्मीदवारों की नियुक्ति योग्यता तथा परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी।
परीक्षा के दौरान साथ रखें ये चीजें
परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि) भी अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए बोर्ड ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि किसी भी अपडेट से वे चूक न जाएं।