RPSC सीनियर टीचर भर्ती: 6500 पदों पर आवेदन 19 अगस्त से, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

RPSC ने सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 July 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

Jaipur: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, खासकर उनके लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं। बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य भर के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी संख्या में भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने सीनियर टीचर (ग्रेड II) के कुल 6500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 19 अगस्त 2025 से 17 सितंबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in)(https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के लिए की जा रही है।

शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और वह विषय ग्रेजुएशन में वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी के पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन अनिवार्य है।

विज्ञान विषयों के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री में से कम से कम दो विषय ग्रेजुएशन में होने चाहिए। सामाजिक विज्ञान के लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में से कम से कम दो का होना अनिवार्य है।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क 600 रुपए है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नॉन-क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया आदिम जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी और फिर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य ज्ञान, राजस्थान की संस्कृति, इतिहास, करंट अफेयर्स और एजुकेशनल साइकोलॉजी पर आधारित होगा।

परीक्षा का विवरण
इसमें 100 प्रश्न होंगे और कुल 200 अंक निर्धारित हैं, परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी। दूसरा पेपर संबंधित विषय की जानकारी पर आधारित होगा जिसमें सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे और 300 अंक निर्धारित हैं, जिसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।

कैसे करें आवेदन ?
आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को आयोग की वेबसाइट पर जाकर New Registration करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरकर, दस्तावेज अपलोड कर और शुल्क जमा कर आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा।

सफल आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें। यह भर्ती राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 22 July 2025, 1:58 PM IST